18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

30वें एसपी के रूप में सुशील कुमार ने दिया अपना योगदान, बतायी अपनी प्राथमिकता

लखीसराय : जिला 26वें स्थापना दिवस मनाने के लिए तैयारी करना शुरू किया जा रहा है, तब 30वें एसपी के रूप में मंगलवार को सुशील कुमार ने अपना योगदान दिया है. तत्कालीन एसपी कार्तिकेय के शर्मा से एसपी सुशील कुमार अपने कार्यालय में मिलकर योगदान दिया है. इस दौरान दोनों एसपी ने आपस में बातचीत […]

लखीसराय : जिला 26वें स्थापना दिवस मनाने के लिए तैयारी करना शुरू किया जा रहा है, तब 30वें एसपी के रूप में मंगलवार को सुशील कुमार ने अपना योगदान दिया है. तत्कालीन एसपी कार्तिकेय के शर्मा से एसपी सुशील कुमार अपने कार्यालय में मिलकर योगदान दिया है.

इस दौरान दोनों एसपी ने आपस में बातचीत भी की. इससे पूर्व एसपी सुशील कुमार को समाहरणालय स्थित अतिथि गृह में गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया. नये एसपी के रूप में सुशील कुमार पदस्थापन के साथ ही उनके समक्ष कई चुनौती भी सामने है. मसलन तत्कालीन एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने अपने पुलिस टीम के साथ जिले के चर्चित किऊल नदी से अवैध बालू पर रोक लगाने की भरपुर कोशिश की गयी.
इनके द्वारा सफलता भी हासिल किया गया, लेकिन अवैध बालू उत्खन पर पुरी तरह से रोक नहीं लग पाया. वहीं नये एसपी सुशील कुमार पर भी बालू माफिया पर पुरी तरह विराम लगाने को लेकर लोगों की नजर टिकी हुई है. वहीं आये दिन घरों में चोरी डकैती के अलावा शहर की ट्रैफिक समस्या पर भी कंट्रोल पाना भी इस जिले का चुनौती पूर्ण कार्य शुरू से ही माना जा रहा है. ऐसे में लोगों की नजर अब नये एसपी पर ठहरी हुई है.
गार्ड ऑफ ऑनर के दौरान नये एसपी ने पुलिस बल के ड्रेस का किया जांच : समाहरणालय स्थित अतिथि गृह परिसर में गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित होने के बाद एसपी सुशील कुमार ने पुलिस बल की ड्रेस की जांच पड़ताल की. वहीं उन्होंने पुलिस बल के ड्रेस में कमी को लेकर इशारा भी किया. इस दौरान गार्ड ऑफ ऑनर सम्मान में खड़े पुलिस बल काफी मुस्तैदी दिखाने की कोशिश करते हुए नजर आये. एसपी की पैनी नजर पुलिस बल के ड्रेस एवं तैनाती में खड़े कर्मियों का ढूढ़ रहा था, लेकिन वे सिर्फ इशारे ही इशारे सावधान व मुस्तैदी के साथ कार्य करने की बात छोड़ गये.
न्यू पुलिस लाइन में किया गया नये एसपी का सम्मान, पुराने एसपी को दी गयी विदाई: नये एसपी सुशील कुमार के आगमन एवं निवर्तमान एसपी कार्तिकेय शर्मा के विदाई को लेकर समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान जिले के वरीय पदाधिकारी नये एसपी से भेंट किया जबकि निवर्तमान एसपी को उपहार देकर सम्मानित कियास गया.
इस दौरान पदाधिकारियों द्वारा निवर्तमान एसपी द्वारा बिताये गये पलों को याद करते हुए उनकी सराहना की तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. मौके पर डीएम शोभेंद्र कुमार चौधरी, डीडीसी विनय कुमार मंडल, एसडीओ मुरली प्रसाद सिंह, डीसीएलआर नीरज कुमार, एएसपी मनीष कुमार, एएसपी अभियान पवन कुमार उपाध्याय सहित अन्य पदाधिकारी के अलावा विभिन्न थाना के थानाध्यक्ष उपस्थित थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel