17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रात के अंधेरे में होता है बालू तस्करी का कारोबार

लखीसराय : जिला का लाइफ लाइन कहे जाने वाले किऊल नदी से बालू उठाव का टेंडर को सरकार द्वारा फाइनल नहीं कराये जाने से बालू माफियाओं की चांदी हो रही है. जो पुलिस के साथ आंख मिचौली करते हुए अपना कारोबार चला रहे हैं. हालांकि इस संबंध में बालू माफियाओं के साथ पुलिस के भी […]

लखीसराय : जिला का लाइफ लाइन कहे जाने वाले किऊल नदी से बालू उठाव का टेंडर को सरकार द्वारा फाइनल नहीं कराये जाने से बालू माफियाओं की चांदी हो रही है. जो पुलिस के साथ आंख मिचौली करते हुए अपना कारोबार चला रहे हैं. हालांकि इस संबंध में बालू माफियाओं के साथ पुलिस के भी मिलीभगत का लोग आरोप लगाते रहे हैं.

जिस वजह से बालू माफियाओं का मनोबल काफी बढ़ा हुआ रहता है. यही वजह से है कि बालू माफिया अपने रास्ते में आने वाले आम आदमी को तो छोड़ दें पुलिस पदाधिकारी पर भी प्रहार करने से नहीं चुकते हैं.
विगत दिनों चानन थानाध्यक्ष पर पथराव के साथ ही सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष को बालू लदे ट्रैक्टर के द्वारा धक्का मारने का प्रयास किया गया था. जिसके बाद सूर्यगढ़ा पुलिस हरकत में आयी तथा जहां दिन दहाड़े एनएच 80 पर बालू लदे ट्रैक्टर सरपट दौड़ते थे उसपर पूर्ण विराम लगाने का काम किया. हालांकि लोगों के अनुसार रात के अंधेरे में बालू लदे वाहन अब चल रही है, लेकिन उसकी संख्या कम है.
इधर, बीच शहर से भी रात के अंधेरे में बालू के कारोबार की शनिवार की रात की घटना ने पोल खोलकर रख दी. जिसमें कवैया थाना क्षेत्र के कवैया रोड में दबंग बालू माफियाओं ने बारात में डांस कर रहे लोगों के साथ रास्ता नहीं दिये जाने की वजह से न सिर्फ मारपीट की बल्कि दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग तक कर दिया. जिसमें दो लोग घायल हो गये. जिसमें एक व्यक्ति को गोली तक लगने की बात कही जा रही है. हालांकि घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच सुलह समझौते का दौर चला और आनन फानन में घायलों को निजी क्लीनिक में प्राथमिक उपचार कराने के बाद जिला से बाहर भेज दिया गया है.
घटना में पुलिस की कार्यशैली पर भी उठ रहे सवाल : रात में घटना होने के बाद भी सुबह तक पुलिस के द्वारा न तो घटनास्थल पहुंचा गया और न ही इस दिशा में कार्रवाई शुरू हुई. जबकि घटनास्थल से महज कुछ सौ मीटर की दूरी पर एससी/एसटी थाना भी मौजूद है. उसके बावजूद मारपीट व फायरिंग की घटना होने पर पुलिस का कोई जवान घटनास्थल नहीं पहुंचा.
वहीं दूसरी ओर घटना को लेकर दोनों पक्ष के बीच समझौते का भी पूरा प्रयास किया गया, लेकिन रविवार को छुट्टी से लौटने पर कवैया थानाध्यक्ष राजीव कुमार के सख्त होने पर न सिर्फ मामले को लेकर पुलिस के द्वारा प्राथमिकी दर्ज की गयी बल्कि दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया. जिसमें बालू कारोबार से जुड़े ललन कुमार यादव एवं किशोर कुमार उर्फ किशोरी यादव शामिल हैं. किशोरी यादव सरकारी विद्यालय में शिक्षक होने के साथ ही चानन के खुटुकपार पंचायत के मुखिया मीना देवी के पति भी हैं.
बोले थानाध्यक्ष
इस संबंध में कवैया थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि विजय कुमार यादव (लड़की के पिता जिसके यहां बारात आयी थी) के बयान पर पांच लोगों को नामजद करते हुए 15-20 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाते हुए मामला दर्ज किया गया है. नामजद लोगों में ललन कुमार यादव के साथ ही उसके दो पुत्र हिमांशु कुमार तथा विमांशु कुमार सहित किशोर कुमार एवं मनीष कुमार शामिल हैं. जिसमें ललन कुमार यादव एवं किशोर कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि किशोर कुमार सरकारी विद्यालय में मास्टर हैं तथा खुटुकपार मुखिया के पति भी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें