लखीसराय : जिले में एमडीएम खाने से बीमार पड़े बच्चों की हालात में लगातार सुधार जारी है. बच्चों की स्वास्थ्य में अनवरत् सुधार जारी है. उपरोक्त बातें जिलाधिकारी शोभेंद्र कुमार चौधरी ने मंगलवार को मीडिया कर्मियों से व्यक्त की. जिलाधिकारी ने कहा कि एमडीएम खाने से कुल 51 बच्चों का बीमार होने की प्राप्त सूचना के आधार पर जिला प्रशासन की ओर से तत्काल 45 बच्चों को स्थानीय सरकारी अस्पताल में बेहतर ईलाज के लिए दाखिला कराया गया था.
Advertisement
एमडीएम खाने वाले बच्चों की हालात में सुधार: डीएम
लखीसराय : जिले में एमडीएम खाने से बीमार पड़े बच्चों की हालात में लगातार सुधार जारी है. बच्चों की स्वास्थ्य में अनवरत् सुधार जारी है. उपरोक्त बातें जिलाधिकारी शोभेंद्र कुमार चौधरी ने मंगलवार को मीडिया कर्मियों से व्यक्त की. जिलाधिकारी ने कहा कि एमडीएम खाने से कुल 51 बच्चों का बीमार होने की प्राप्त सूचना […]
जबकि छह बीमार बच्चों को उनके अभिभावकों की ओर से प्राईवेट हॉस्पीटल में दाखिल कराया गया था. कुल मिलाकर मंगलवार की शाम इनमें से सभी 45 बच्चों का स्वास्थ्य उपचार कर सरकारी अस्पताल एवं 5 बच्चों को प्राईवेट हॉस्पीटल से डिस्चार्ज कर दिया गया.
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी बच्चों के उचित तरीके से स्वास्थ्य जांच किया गया एवं उनके स्वास्थ्य बेहतर हो जाने के उपरांत उन्हें उनके अभिभावकों को सौंप दिया गया. उन्होंने कहा कि सभी बच्चों के हेल्थ बेहतर हो गये हैं. जिलाधिकारी ने कहा कि अब सिर्फ एक बच्चा का स्वास्थ्य जांच जारी है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से इन मामलों दोषी पाये गये लोगों के खिलाफ जांचोंपरांत सख्त कार्रवाई किये जायेंगे.
विदित हो कि जिले स्थित हलसी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय महरथ में मिड-डे-मिल खाना खाने के बाद मंगलवार को 45 बच्चों की तबीयत अचानक खराब हो गयी. बाद में उन्हें जिला प्रशासन एवं स्थानीय लोगों की पहल पर स्थानीय सरकारी एवं प्राईवेट अस्पताल में बेहतर ईलाज करवाने के लिए तत्काल दाखिला कराया गया था. अक्सर बच्चों को शाम ढलते-ढलते पूर्णतः स्वास्थ करवाकर उन्हें अपने-अपने अभिभावकों को सौंप दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement