लखीसराय : बिहार के लखीसराय जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर मिल रही है. जानकारी के मुताबिक केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के पैतृक गांव के चार युवकों की मौत गंगा स्नान के दौरान डूबने से हो गयी है. बताया जा रहा है कि सभी युवक बड़हिया नगर स्थित खाख चौक ठाकुड़बाड़ी के सामने घाट पर गंगा स्नान करने गये थे, इसी दौरान गहरे पानी में चले गये. उसके बाद डूबने से उनकी मौत हो गयी. स्थानीय लोगों के मुताबिक बड़हिया वार्ड नंबर 13 निवासी शिक्षक अलिन्द्र कुमार के 16 वर्षीय पुत्र प्रणव कुमार,13 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार एवं उसका ममेरा भाई बिहारशरीफ, नादियौना निवासी रिकू कुमार एवं मौसेरा भाई रोहन कुमार की मौत गंगा में स्नान करने के क्रम में डूबनेसे हो गयी है. स्थानीय गोताखोर की मदद से दो नवयुवकों के शव को बरामद कर लिया गया है.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सभी नवयुवक आज सुबह करीब 9 बजे नहाने के लिए घर से गंगा नदी गया था. 7 नवयुवक घाट पर नहा रहे थे. इसी दौरान एक डूबने लगा उसी को बचाने के क्रम में सभी डूब गए. 7 में से चार नवयुवकों की मौत हुई शेष बाहर निकल पाने में कामयाब हो गये. मरनेवाले दो नवयुवक लखीसराय डीएवी स्कूल के छात्र हैं. बड़हिया केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का पैतृक गांव हैं. जिस घर के नवयुवकों की हादसे में मौत हुई है वह लोग महारानी स्थान मंदिर से महज 20 मीटर की दूरी के रहने वाले हैं. केंद्रीय मंत्री का घर भी वहीं पास में ही है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इस दर्दनाक हादसे पर गहरा दुख जताया है. बड़हिया थाना अध्यक्ष नीरज कुमार ने घटना की जानकारी दी है.
घटनास्थल पर प्रशासन के सहयोग से जाल और गोताखोर के जरिये शव की खोजबीन की जा रही है. हादसे के पीछे गंगा के बालू माफियाओं की करतूत सामने आ रही है. दरअसल बड़हिया में एक दर्जन से ज्यादा माफिया गंगा बालू के अवैध उत्खनन में शामिल है. कहा जा रहा है कि इन लोगों ने स्नान करनेवाले घाट के समीप से 50 फीट तक बालू का उठाव करवा लिया है. कही समतल और फिर अचानक 50 फीट की खाई नुमा गड्ढे के कारण हादसे की आशंका बनी रहती है. माना जा रहा है कि इन नवयुवकों की जान इसी तरह के गड्ढे में फिसलने से गयी है.
यह भी पढ़ें-
VIDEO में देखिए, बिहार में ताजिया पर गिरा बिजली का तार, अलग-अलग घटनाओं में 6 लोगों की मौत