प्रतिनिधि, किशनगंज शहर के खगड़ा स्थित रेड लाइट एरिया में छापेमारी के दौरान गिरफ्तार दो आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपित असरफ अंसारी के अलावा एक महिला को भी जेल भेजा गया है. बुधवार को की गई छापेमारी के दौरान पुलिस द्वारा कई सनसनीखेज खुलासे किए गए हैं. मुक्त कराई गई नाबालिग लड़की से कई महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल की गई हैं. लड़की ने बताई अपनी कहानी कि कैसे पहुंची वह इस दलदल में. पुलिस द्वारा अब तक की गई जांच में यह बात सामने आई है कि नाबालिग लड़की को दरभंगा से बहला-फुसलाकर लाया गया था. किसी बात पर झगड़ा होने के बाद वह घर से चली गई थी. वहां रेलवे स्टेशन पर आरोपित से मुलाकात हुई. पुलिस जांच में यह भी पता चला है कि नाबालिग लड़कियों को दूसरे जिलों से जबरन लाकर वेश्यावृत्ति में धकेला जा रहा है. मालूम हो कि 28 मई 2025 को एसपी सागर कुमार के निर्देश पर गठित टीम ने खगड़ा रेड लाइट एरिया में छापेमारी की थी. कार्रवाई में पुलिस ने पांच महिला सहित ग्यारह व्यक्तियों को हिरासत में लिया था. इसमें एक नाबालिग लड़की को मुक्त करवाया गया था. अन्य तीन लड़कियों से भी जबरन देह व्यापार करवाया जाता था. इसमें एक आरोपित, उसकी पत्नी व एक अन्य महिला के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई. पुलिस ने मौके से 50 भूटानी रुपए, एक रियाल नोट (सऊदी अरब की मुद्रा) और दस दिरहम नोट (यूएई की मुद्रा) भी बरामद किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है