पोठिया. प्रखंड मुख्यालय स्थित बुधरा ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 14 अंतर्गत महादलित टोला में जल जमाव हो जाने से लोग परेशान है. ग्रामीणों की शिकायत पर शुक्रवार को राजस्व अधिकारी मिथलेश झा व बुधरा पंचायत के उप मुखिया प्रतिनिधि शिवनाथ पासवान ने महादलित टोला, बंगाली पट्टी, पोठिया बाजार में लगे जल जमाव वाले स्थानों पर पहुंच कर लोगों की समस्या को जाना और यथाशीघ्र पानी निकासी की व्यवस्था करने की बात कही.बताते चले की उक्त पंचायत के आधा दर्जन वार्डों में जल जमाव सहित कटाव की समस्या से लोग परेशान हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है