30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का प्रशिक्षण संपन्न

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का प्रशिक्षण संपन्न

किशनगंज. जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार सोमवार को लोकसभा आम निर्वाचन 2024 अन्तर्गत लोकसभा क्षेत्र 10 किशनगंज के लिए द्वितीय चरण का प्रशिक्षण पूर्ण हुआ. किशनगंज जिले में 26 अप्रैल को मतदान की तिथि निर्धारित है. इसके लिए प्रथम चरण में 14,389 कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया. द्वितीय चरण में रेंडमनाइजेशन के बाद 5188 मतदान कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया. जिसमें 32 महिला एवं 32 दिव्यांगजन मतदान पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया. विदित हो कि जिला अन्तर्गत बहादुरगंज विधानसभा के लिए रसल उच्च विद्यालय बहादुरगंज, ठाकुरगंज विधानसभा के लिए उच्च विद्यालय ठाकुरगंज के पूर्वी भाग, किशनगंज विधानसभा में प्राथमिक विद्यालय मोतिबाग तथा कोचाधामन विधानसभा में मध्य विद्यालय कोचाधामन के मध्य भाग में दिव्यांगजनों के लिए विशेष पोलिंग बूथ का गठन किया गया. वहीं महिलाओं के लिए विशेष रूप से बहादुरगंज विधानसभा में मध्य विद्यालय बहादुरगंज पश्चिमी भाग ठाकुरगंज विधान सभा में उच्च विद्यालय ठाकुरगंज के उत्तरी भाग, किशनगंज विधानसभा में आदर्श मध्य विद्यालय पोठिया, कोचाधामन विधानसभा में मध्य विद्यालय कोचधामान के उत्तरी भाग में बूथ बनाया गया है. वहीं युवाओं के लिए किशनगंज विधानसभा अन्तर्गत नेशनल हाई स्कूल किशनगंज के दक्षिणी भाग को बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें