प्रतिनिधि, पौआखाली ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत डुमरिया के वार्ड संख्या 12 स्थित विधिभिट्ठा के ग्रामीण अमृत महोत्सव के स्वर्णिम काल में भी पक्की सड़क के लिए नेताओं की चौखट और सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं. ग्रामीण ढाई दशक से क्षेत्रीय विधायकों और सांसदों के दरवाजों की खाक छान रहे हैं. आश्वासन के अलावा ग्रामीणों को कुछ नही मिला. ग्रामीणों ने गांव की कच्ची सड़क पर खड़े होकर अपनी मांगों को रखा. ग्रामीण कह रहे हैं कि जो गांव की सड़क बनवाने में पहल करेगा, ग्रामीण एकमत होकर उसकों ही मतदान करेंगे. पूर्व पंचायत समिति सदस्य अनवर हुसैन ने बताया कि सीमावर्ती पंचायत बरचौंदी के भौराभिट्ठा गांव से रसिया पंचायत के बलकाडूबा गांव होते हुए उनके गांव विधिभिट्ठा से होकर तातपौआ पंचायत के भेलागुड़ी सीमा तक लगभग तीन किलोमीटर तक सड़क कच्ची है. 2020 में राजद प्रत्याशी सऊद आलम विधायक बने. ग्रामीणों को उनसे काफी उम्मीदें थी. अनवर हुसैन ने कहा कि कच्ची सड़क पर यातायात में असुविधा होती है. बरसात में अधिक परेशानी होती है. बीमारों को अस्पताल व अनाज को मंडियों तक लेकर जाने में परेशानी होती है. ग्रामीण गौर प्रसाद, मोहम्मद इलियास, मोहम्मद वसीम, तौफीक, मोहम्मद आरिफ, गुल हुसैन, मुस्तफा, संतोष आदि ने जिला प्रशासन से गांव में जल्द पक्की सड़क बनवाने की गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है