13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसपी ने प्रशिक्षु सिपाहियों के परेड का किया भौतिक निरीक्षण

एसपी ने प्रशिक्षु सिपाहियों के परेड का किया भौतिक निरीक्षण

किशनगंज. जिले में चल रहे सिपाही प्रशिक्षण को लेकर एसपी लगातार प्रशिक्षण की व्यवस्था का जायजा ले रहे है. एसपी सुबह से शाम तक प्रशिक्षण अवधि के दौरान किसी भी समय पहुंच जाते है. ताकि सिपाहियों को अच्छे से प्रशिक्षण मिल सके. इसी कड़ी में मंगलवार की सुबह भी एसपी सागर कुमार ने प्रशिक्षण की व्यवस्था का जायजा लिया. एसपी सागर कुमार सुबह में प्रशिक्षण स्थल खगड़ा स्टेडियम पहुंचे और प्रशिक्षण को लेकर आवश्यक पड़ताल की. एसपी ने प्रशिक्षु सिपाहियों के परेड का अवलोकन किया. जिनकी ड्रिल अच्छी नहीं हो रही थी, उन्हें सुधार करने का निर्देश दिया गया. एसपी ने प्रशिक्षु सिपाही को निर्देश देते हुए कहा कि दूसरी बार ऐसा नहीं होना चाहिए. साथ ही अनुशासन का भी पाठ पढ़ाया. कुल 207 प्रशिक्षु सिपाहियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. एसपी ने नए प्रशिक्षुओं से बारी बारी से पुलिसिंग के बारे में पूछा और कहा कि पिछले छह माह से प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस दौरान प्रशिक्षण में जो भी बातें आप लोगों के बीच साझा की गई है, अब यही प्रतिभा पोस्टिंग के दौरान भी दिखाना है. बेहतर प्रशिक्षण लेकर पुलिस के कार्यों को जानेंगे. जो भी प्रशिक्षक है,उनसे अनुशासन के साथ प्रशिक्षण लेना है. पुलिस में अनुशासन सबसे महत्वपूर्ण है. अनुशासन बेहतर पुलिसिंग के लिए अति आवश्यक होता है. एसपी ने प्रशिक्षु पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण के दौरान परेड करवाया जाता है. परेड अनुशासन तो सिखाता ही है ,साथ ही परेड से मानसिक व शारीरिक दोनों रूप से स्वस्थ्य रहा जा सकता है. इस दौरान एसपी ने प्रशिक्षकों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया. वहीं प्रशिक्षण को लेकर प्रशिक्षु सिपाही भी उत्साहित थे. उनके मन में देश व राज्य की सेवा के लिए कुछ कर गुजरने की तमन्ना झलक रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel