बहादुरगंज जनता दल यू ने बुधवार को महेशबथना पंचायत के छोटा लौचा में पार्टी सदस्यता अभियान का आयोजन किया. बिहार खाद्य आयोग के चेयरमैन प्रहलाद सरकार की उपस्थिति में लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण किये एवम नेतृत्व की न्याय के साथ विकास की नीतियों व सोच पर भरोसा जताया. मौके पर आयोग के चेयरमैन श्री सरकार ने नीतीश सरकार के विकास मॉडल शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, महिला सशक्तिकरण, युवाओं के लिए बेहतर अवसर, जाति-धर्म से ऊपर उठकर समाजहित की राजनीति कर चर्चा किये एवम मौजूद लोगों से विकास में भागीदारी को लेकर पार्टी से जुड़ने की बात दोहराये. मौके पर जदयू जिला अध्यक्ष फिरोज अंजुम ने पार्टी कार्यकर्ताओं को नेतृत्व की नीतियों से अवगत करवाया एवम कहा कि सदस्यता अभियान के तहत अधिक से अधिक लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाना ही अभियान का असली मकसद है. जिसके लिए पार्टी संगठन के कार्यकर्ताओं ने जमीनी स्तर पर कार्य को शुरू कर दिया है. इस दौरान जिला संगठन प्रभारी पवन मिश्रा, जिला कार्यालय प्रभारी रियाज अहमद, जिला उपाध्यक्ष विजय झा, जदयू नेता भाई एहतेशाम अंजुम, सदस्यता अभियान के संयोजक डॉ नज़ीरुल इसलाम, पार्टी दलित प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष बलराम दास, महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष जानकी सिंहा, जिला महासचिव अनीसुर्रहमान, नगर जदयू अध्यक्ष सह पार्षद बंटी सिंहा, बहादुरगंज प्रखण्ड अध्यक्ष हरिहर पासवान, टेढ़गागाछ अध्यक्ष शाहिद आलम, युवा प्रखण्ड अध्यक्ष मुमताज आलम, अनुसूचित प्रकोष्ठ प्रखण्ड अध्यक्ष सुजीत कुमार, जिला महासचिव कय्यूम साहा, उमा प्रसाद दास, पप्पू कुमार, जुगनू पासवान, अजय, साबिर आलम, डा शाहनवाज, फैयाज आलम, सुनील सोरेन मुख्य रूप से मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

