13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

द बिहार टीचर्स हिस्ट्री मेकर्स की जिला स्तरीय समिति गठित

द बिहार टीचर्स हिस्ट्री मेकर्स की जिला स्तरीय समिति गठित

दिघलबैंक. द बिहार टीचर्स हिस्ट्री मेकर्स के द्वारा किशनगंज जिला स्तरीय 11 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है. इस समिति में दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय चट्टान टोला के शिक्षक मनोज कुमार सिंह को जिला उपसचिव-3 के पद पर चुना गया है. समिति गठन की पूरी प्रक्रिया मंच के संस्थापक डॉ. कुमार गौरव द्वारा संपन्न कराई गई. मंच का मुख्य उद्देश्य बिहार के सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को तकनीकी आधारित, सरल और प्रभावी ऑनलाइन शिक्षा उपलब्ध कराना है. इसके तहत शिक्षकों को नए-नए नवाचारी तरीकों से पढ़ाने की तकनीक सिखाई जाती है, जिससे विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति और सीखने की रुचि में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहा है. समिति में जिला अध्यक्ष के रूप में शाहीन परवीन (कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, दिघलबैंक), जिला उपाध्यक्ष प्रीति दास और समिया सरवत, जिला सचिव सरिता देवी, जिला उप सचिव दुर्गा देवी, मनोज कुमार सिंह, मंजू देवी और जिला उपसचिव फोर्थ शोकानंद, जिला कोषाध्यक्ष हारून रशीद, जिला मीडिया प्रभारी: योगानंद साहा एवं मो अल्लाम का चयन किया किया गया है. टीबीटी मंच के माध्यम से सभी शिक्षक ऑनलाइन शिक्षण एवं प्रशिक्षण गतिविधियों से जुड़कर बच्चों को रोचक व रचनात्मक ढंग से पढ़ाने का कार्य करेंगे. इससे सीखने की प्रक्रिया सरल, प्रभावी व आनंददायक बनेगी. शिक्षकों के अनुसार, इस पहल से बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ेगी व उनके भविष्य निर्माण को नयी दिशा व गति मिलेगी. समिति गठन पर किशनगंज जिले के शिक्षकों ने चयनित पदाधिकारियों को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel