बहादुरगंज. बेहतर विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने शुक्रवार को बहादुरगंज थाने का औचक निरीक्षण किया. देर शाम घंटों चले इस निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाना की अलग – अलग संचिकाओं की अद्यतन जानकारी ली एवं विभिन्न कांडों के निष्पादन को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिये. इससे पहले उन्होंने थाना में पदस्थापित सभी पुलिस पदाधिकारीयों को खासकर आपराधिक मामले में वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान करने पर बल देने की बात कही. उन्होंने साफ किया कि अनुसंधानकर्ता कांड अनुसंधान के क्रम मे घटनास्थल पर जाएंगे तो दोषी के विरुद्ध पुलिस न्यायालय मे पर्याप्त साक्ष्य उपलब्ध करा सकेगी. ताकि कांड के दोषी आरोपी को न्यायालय से सजा दिलवायी जा सकें. उन्होंने इस निरीक्षण को संतोषजनक बताया. इससे पहले पुलिस अधीक्षक ने बहादुरगंज थाना मे चल रहे भवन निर्माण कार्य के प्रगति की जानकारी भी जायजा लिये. साथ ही परिसर की साफ – सफाई व आगंतुकों की बैठने की व्यवस्था का भी जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान प्रशिक्षु डीएसपी अदिति सिन्हा व अभिनव परासर , थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार, अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है