मोहामारी में 12वीं वाहिनी के उप कमांडेंट ने की अध्यक्षता, संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने की अपील
दिघलबैंक. मंगलवार को 12वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की ई समवाय मोहामारी द्वारा ग्रामीणों के साथ समन्वय बैठक का आयोजन किया गया. 12वीं वाहिनी के उप कमांडेंट दिनेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में जवानों और ग्रामीणों के बीच बेहतर तालमेल और सीमा सुरक्षा पर विस्तृत चर्चा की गई. इस मौके पर ई समवाय के प्रभारी निरीक्षक चैतन्य केशव भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे.नशे से दूर रहने के लिए युवाओं को किया प्रेरित
बैठक के दौरान उप कमांडेंट ने सीमावर्ती क्षेत्र के युवाओं और बच्चों को नशे के दलदल से दूर रहने की सलाह दी. उन्होंने नशे के कारण होने वाले शारीरिक, मानसिक और सामाजिक दुष्परिणामों के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया. साथ ही केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं और किसान हितैषी कार्यक्रमों की जानकारी दी गई ताकि ग्रामीण इनका लाभ उठा सकें.मानव तस्करी व घुसपैठ रोकने में मांगा सहयोग
अधिकारियों ने सीमा पार होने वाली अवैध गतिविधियों, घुसपैठ और राष्ट्रविरोधी तत्वों पर अंकुश लगाने के लिए ग्रामीणों के सहयोग को अनिवार्य बताया. ग्रामीणों से अपील की गई कि यदि क्षेत्र में कोई संदिग्ध व्यक्ति या मानव तस्करी जैसी घटना दिखे, तो इसकी सूचना तुरंत एसएसबी को दें. बैठक में ””बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ”” अभियान और युवाओं को सेना व अर्धसैनिक बलों में भर्ती के लिए प्रोत्साहित करने पर भी चर्चा हुई.विश्वास बहाली के लिए जरूरी हैं ऐसी बैठकें
अधिकारियों ने कहा कि इस तरह की समन्वय बैठकों से सीमा पर तैनात बल और आम जनता के बीच विश्वास का रिश्ता मजबूत होता है. इससे न केवल सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति बनी रहती है, बल्कि विकास कार्यों को भी गति मिलती है. बैठक में करीब 20 ग्रामीणों और एसएसबी के 10 जवानों ने भाग लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

