7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रोहिंग्या व बांग्लादेशियों का फर्जी आधार बनाने वाला गिरोह का सदस्य गिरफ्तार

रोहिंग्या व बांग्लादेशियों का फर्जी आधार बनाने वाला गिरोह का सदस्य गिरफ्तार

मुंशीभीटा से अरमान दबोचा गया, लैपटॉप व थंब स्कैनर बरामद; संदेशखाली और राजस्थान से जुड़े हैं तार

ठाकुरगंज. उत्तर प्रदेश एटीएस ने विदेशी नागरिकों के फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले एक बड़े अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए ठाकुरगंज से एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित की पहचान ठाकुरगंज के मुंशीभीटा बस्ती निवासी अरमान के रूप में हुई है. यूपी एटीएस की टीम आवश्यक पूछताछ के बाद उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर उत्तर प्रदेश रवाना हो गयी है.

सीएसपी की आड़ में चल रहा था अवैध खेल

एटीएस इंस्पेक्टर भरत भूषण तिवारी के नेतृत्व में हुई इस छापेमारी में पुलिस ने आरोपित की दुकान से लैपटॉप, थंब स्कैनर, प्रिंटर समेत कई संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए हैं. जांच में पता चला है कि यह गिरोह सीएसपी (ग्राहक सेवा केंद्र) की आड़ में वीपीएन और रिमोट सिस्टम का इस्तेमाल कर फर्जी आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र तैयार करता था. इसके जरिए बांग्लादेशी और रोहिंग्या नागरिकों को भारत में वैध पहचान दिलाई जा रही थी.

देशभर में फैला है गिरोह का जाल

ठाकुरगंज थानाध्यक्ष मकसूद आलम अशरफी ने बताया कि यूपी एटीएस थाने में दर्ज एक मामले की जांच के दौरान आरोपित का नाम सामने आया था. इस गिरोह के तार पश्चिम बंगाल के संदेशखाली और राजस्थान जैसे राज्यों से जुड़े हैं. एटीएस अब तक इस मामले में दर्जन भर से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. पूछताछ में अरमान ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं, जिससे आने वाले दिनों में और भी बड़ी गिरफ्तारियों की संभावना है.

मोटी रकम लेकर बनाते थे दस्तावेज

एटीएस सूत्रों के अनुसार, यह गिरोह विदेशी घुसपैठियों से फर्जी दस्तावेज बनाने के बदले मोटी रकम वसूलता था. इन फर्जी आधार कार्डों का उपयोग न केवल पहचान छुपाने के लिए, बल्कि भारत सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का अवैध लाभ लेने के लिए भी किया जा रहा था. पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि आरोपित ने अब तक कितने विदेशी नागरिकों के दस्तावेज बनाए हैं और उसके संपर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel