27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आयुष्मान कार्ड शिविर में वरिष्ठ नागरिकों को प्राथमिकता

आयुष्मान कार्ड शिविर में वरिष्ठ नागरिकों को प्राथमिकता

प्रतिनिधि, दिघलबैंक जिले के लोगों को स्वास्थ्य विभाग की येजनाओं से आच्छादिन करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी पंचायतों में आयुष्मान शिविर लगाया जा रहा है. शिविर में बुजुर्गों को प्राथमिकता दी जा रही है. जिलाधिकारी विशाल राज ने गुरुवार को दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत तुलसिया, खान मंगुरा, पक्कामुरी सहित कई पंचायतों में चल रहे शिविरों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने लाभार्थियों से संवाद किया. शिविर की आयुष्मान कार्ड बनाने की जानकारी ली. उन्होंने शिविर में तैनात कर्मियों से कहा कि हर पात्र व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बनाया जाये. डीएम ने तुलसिया, मंगुरा, पक्कामुरी, सुल्तानगंज, बैरबन्ना, हाड़ीभिट्ठा, सिंघीमारी, टप्पू आदि गांवों में चल रहे शिविरों का भी निरीक्षण किया. सुनिश्चित किया कि 70 वर्ष से अधिक आयु वरिष्ठ नागरिकों को बिना किसी सामाजिक-आर्थिक मूल्यांकन के आयुष्मान वय वंदना कार्ड से जोड़ा जाये. मौके पर कई पंचायत सचिव, आशा कार्यकर्ता, पंचायत सहायक भी सक्रिय रूप से कार्ड निर्माण कार्य में जुटे दिखे. प्रखंड विकास पदाधिकारी बप्पी ऋषि ने बताया कि प्रखंड स्तर पर सभी पंचायतों शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel