7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले के सदर अस्पताल में 42 शैय्या वाले पीआइसीयू सहित सात एचडब्ल्यूसी एवं औषधि नियंत्रण कार्यालय आमजन की सेवा के लिए समर्पित

प्रखंडों के सात हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों का संचालन नये भवन में होगा

-केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा व मुख्यमंत्री ने किया वर्चुअल उद्धाटन -किशनगंज के 04, बहादुरगंज , कोचाधामन , ठाकुरगंज में एक एक एचडब्ल्यूसी शामिल जिला में सदर विधायक इजहारुल हुसैन कार्यक्रम में थे उपस्थित प्रतिनिधि, किशनगंज

जिले के सदर अस्पताल में 42 शैया वाले पीआइसीयू सहित सात एचडब्ल्यूसी एवं सदर अस्पताल स्थित ओसधि नियंत्रण कार्यालय चार प्रखंडों में तैयार हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों के नये भवन शुक्रवार को आमलोगों की सेवा के लिए समर्पित कर दिया गया है, इन प्रखंडों के सात हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों का संचालन नये भवन में होगा. इनमें किशनगंज प्रखंड के चार दो, बहादुरगंज, कोचाधामन, ठाकुरगंज में एक एक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर शामिल हैं. कार्यक्रम में शामिल सदर विधायक ने बताया की सदर अस्पताल में 42 शैया वाले पीआइसीयू सहित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का उद्घाटन ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है. यह केंद्र प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने, विशेष रूप से ग्रामीण समुदायों को आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं सुलभ कराने के उद्देश्य से खोले गये हैं. इस केंद्र के जरिए ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को कई तरह की स्वास्थ्य सुविधाएं, जैसे नियमित चेकअप, टीकाकरण, प्रसव संबंधी देखभाल, पोषण सलाह, और बीमारी की रोकथाम जैसी सेवाएं आसानी से उपलब्ध होंगी. इसके अलावा, यहाँ योग और फिटनेस से संबंधित गतिविधियाँ भी संचालित की जाती हैं, जिससे लोग शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकें.यह पहल न केवल स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच को आसान बनाएगी, बल्कि लोगों के स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता को भी बढ़ावा देगी, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में जीवन की गुणवत्ता में सुधार होगा.

ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर वरदान के रूप में है-सीएस

सिविल सर्जन डॉ राजेश कुमार ने बतया की ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर वरदान के रूप में है. बिहार मेडिकल सर्विसेज के तहत बनाये गये नये भवन में मरीजों के लिए सभी प्रकार की आवश्यक सुविधांए और दवाईयां मौजूद रहेगी. छोटी-बड़ी बीमारी के लिए दूर प्राथमिक अथवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाने की जरूरत नहीं होगी. गर्भवती महिलाओं व शिशु के टीकाकरण की सुविधा आसानी से मिल सकेगी. हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर ग्रामीण क्षेत्र की बड़ी आबादी को लाभान्वित करेगा. इन नवनिर्मित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर पर्याप्त संख्या में स्वास्थ्यकर्मियों की नियुक्ति की गयी है. हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का उद्घाटन ग्रामीण समुदायों के लिए एक बड़ी सौगात साबित होगा. गांवों में अक्सर बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की कमी होती है, जिससे ग्रामीणों को छोटी-छोटी बीमारियों के लिए भी दूर-दराज के शहरों का रुख करना पड़ता है. इस स्थिति को सुधारने के लिए एचडब्लूसी जैसे केंद्र गांवों में स्थापित किए जा रहे हैं, ताकि स्थानीय स्तर पर ही सभी जरूरी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकें. ग्रामीणों को इस केंद्र के माध्यम से नियमित स्वास्थ्य जांच, मुफ्त दवाएं, टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं की देखभाल, बच्चों का पोषण और बीमारियों की रोकथाम जैसे लाभ मिलेंगे. साथ ही, इन केंद्रों पर योग, ध्यान और फिटनेस गतिविधियों का आयोजन भी किया जाएगा, जिससे ग्रामीण लोग न सिर्फ शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी स्वस्थ रह सकें. एचडब्लूसी का उद्देश्य सिर्फ इलाज करना नहीं, बल्कि बीमारियों से बचाव और लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है. अब ग्रामीणों को बेहतर इलाज और स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए शहरों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा, क्योंकि यह केंद्र उनकी दहलीज पर ही मौजूद होंगे. इसका सीधा फायदा उन लोगों को मिलेगा जो आर्थिक या भौगोलिक कारणों से शहर नहीं जा सकते थे.

वीडियो काफ्रेसिंग से नये भवन का उद्धाटन

स्वास्थ्य विभाग डीपीएम डॉ मुनाजिम ने बताया कि मुख्यमंत्री बिहार सरकार तथा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के द्वारा संयुक्त रूप से इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान परिसर में नवनिर्मित क्षेत्रीय चक्षु संस्थान के उद्धाटन के साथ—साथ विभिन्न जिलों में नवनिर्मित स्वास्थ्य संस्थानों का वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुक्रवार को उद्भधाटन किया गया है. समाहरणालय में इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में आयोजित कार्यक्रम को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदर्शित किया गया . उद्धाटन के बाद वहां के माननीयों द्वारा अपने—अपने क्षेत्र में चिन्हित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के उद्धाटन संबंधी शिलापट्ट का संबंधित भवन में जाकर अनावरण किया गया है. इसके लिए संबंधित प्रखंड के बीडीओ एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को संबंधित कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए नोडल पदाधिकारी बनाया गया था . उनके सवार क्षेत्र के माननीय विधायक से समन्व्य स्थापित कर नवनिर्मित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के भवन का उद्धाटन कार्यक्रम का आयोजन सुनिश्चित किया गया है .

ग्रामीणों को एचडब्ल्यूसी पर कई सुविधाएं

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर मातृत्व व शिशु स्वास्थ्य की जांच, प्रसव पूर्व जांच, प्रसव कराने तथा इसके लिए आशा तथा एएनएम द्वारा पूर्व से तैयारियों संबंधित सुविधाएं, परिवार नियोजन सुविधाएं, संक्रामक तथा गैर संक्रामक रोग प्रबंधन व अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं मौजूद होती हैं. यहां पर ईलाज के साथ रक्त, बीपी, शूगर व अन्य प्रकार की जांच तथा दवा आदि की सुविधा होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel