प्रतिनिधि, किशनगंज तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहेब के वरीय उपाध्यक्ष सह किशनगंज गुरूद्वारा प्रबंधक कमिटी के अध्यक्ष लक्खविंदर सिंह लक्खा को बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग का वरीय उपाध्यक्ष व किशनगंज जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष शिशिर दास को आयोग का सदस्य मनोनीत किया गया है. गुरुवार को बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा अधिसूचना जारी की गयी. जिसमें बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्यों की सूची जारी कर दी गयी. जानकारी के अनुसार आयोग का अध्यक्ष जदयू के पूर्व सांसद गुलाम रसूल बलियावी व उपाध्यक्ष सरदार लक्खविंदर सिंह लक्खा व मौलाना उमर नोमानी एवं आठ सदस्य मनोनीत किए गए है. नवमनोनीत बिहार राज्य अल्पसंख्यक का वरीय उपाध्यक्ष सरदार लक्खविंदर सिंह व सदस्य अधिवक्ता शिशिर दास को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. गुरुवार की शाम किशनगंज पहुंचने पर किशनगंज स्टेशन पर नवमनोनीत बिहार राज्य अल्पसंख्यक का वरीय उपाध्यक्ष सरदार लक्खविंदर सिंह का समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया. नप अध्यक्ष सह जदयू नेता अधिवक्ता इंद्रदेव पासवान, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन सिंह, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष सुशांत गोप, अधिवक्ता कौशल किशोर यादव, लखन लाल पंडित, अधिवक्ता जय किशन प्रसाद कुशवाहा, ज्योति कुमार सोनु, श्रीकृष्ण दूबे, हरिराम अग्रवाल, शिशिर कुमार दास, खोशी देवी, बिजली सिंह, अनुपमा ठाकुर, पंकज सिंन्हा, लखविर कोर, सुबोध माहेश्वरी, अधिवक्ता अजीत दास, अधिवक्ता गौतम पौद्धार, जदयू नेता प्रो बुलंद अख्तर हाशमी, जदयू नेता सह अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष प्रहलाद सरकार, पूर्व मंत्री नौशाद आलम, कमाल अंजुम, फिरोज अंजुम, लोजपा (आर) प्रदेश उपाध्यक्ष मो कलीमुद्दीन, लोजपा जिलाध्यक्ष हबिबुररहमान, हम (सेकुलर) जिलाध्यक्ष डॉ शाहजहां, रालोमा के जिलाध्यक्ष मुख्तार आलम सहित अन्य ने नवमनोनीत उपाध्यक्ष व सदस्य को बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है