एन एच 327 ई पर मुस्लिम चौक के पास का मामल, फर्द बयान पर केस दर्ज बहादुरगंज. जेसीबी मालिक को परेशान करने व उसके हेल्पर व जेसीबी को गायब करने के असफल प्रयास का मामला प्रकाश में आया है. घटना बीते मंगलवार की देर शाम एन एच 327 ई पर मुस्लिम चौक के पास है. जेसीबी मालिक धनंजय कुमार एव उसके हेल्पर बीबीगंज में अपने ऊपर हो रही ज्यादती से परेशान होकर अपने वाहन मशीन में सवार होकर सिवान के लिए निकले थे. बहादुरगंज पुलिस ने बीआर 28 जीए – 1782 नंबर की जेसीबी को बरामद करते हुए घटना में शामिल सभी चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार चारों आरोपित बीबीगंज के निवासी है. बहादुरगंज थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले में जेसीबी मालिक सिवान जिले के धनौती थाना के पचौरा निवासी धनंजय कुमार के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले में घटना स्थल से गायब कर दिये गये जेसीबी मालिक के दो हेल्परों कैंप पठान और रूपेश तिवारी को भी पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. गैंग के गिरफ्तार साथियों में शमशाद आलम, शाहबाज आलम, मंजर आलम एवं गुल शाहिद सभी साकिन बीबीगंज शामिल हैं. इससे पहले शिकायतकर्ता ने पुलिस में दिये बयान में अंकित किया है कि गैंग के चारों साथी मिलकर उन्हें एवम हेल्परों को परेशान करने में लगे थे. परेशान होकर जब वे लोग अपने घर के लिए निकले तो बाइक सवार इन चारों अपराधियों ने एनएच 327 पर मुस्लिम चौक समीप घेर लिया एवम गाली गलौज व मारपीट करते हुए जेसीबी से खदेड़ कर भगा दिया. इतने में घटना स्थल से भागकर सड़क से दूर किसी खेत में पहुंचे एवं जान बचाने के लिए डायल 112 पर घटना की सूचना पुलिस को दी. घटना की चर्चा क्षेत्र में लोगों की जुबान पर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

