प्रतिनिधि, दिघलबैंक प्रखंड मुख्यालय स्थित ई-किसान भवन में खरीफ महाभियान कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम वर्ष 2025 का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में क्षेत्र के सैकड़ों अन्नदाता किसानों की उपस्थिति थी. कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुमंडल कृषि पदाधिकारी वरुण कुमार ने की. विशेषज्ञों ने किसानों को खरीफ फसलों की उन्नत किस्मों, जैविक खेती, मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन और सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी. साथ ही, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव से फसलों की सुरक्षा के उपायों पर भी चर्चा की गई. कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों से अवगत कराना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना रहा. सभी उपस्थित किसान भाइयों ने प्रशिक्षण को उपयोगी बताया और ऐसे कार्यक्रमों की नियमितता पर जोर दिया. इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी बप्पी ऋषि, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनुज कुमार शर्मा, मुखिया प्रतिनिधि गणेश सिंह सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि और किसान सलाहकार मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है