प्रतिनिधि, किशनगंज किशनगंज जिला युवा कांग्रेस प्रभारी कुणाल चौधरी किशनगंज रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के क्रम में भीड़ भाड़ में धक्का लगने से प्लेटफॉर्म पर गिरकर घायल हो गये. स्टेशन पर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष आजाद साहिल ने तत्काल उन्हें इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल किशनगंज में इलाज के लिए भर्ती कराया. दरअसल युवा कांग्रेस के द्वारा कोचाधामन विधानसभा अंतर्गत चकला वार्ड सात में शनिवार की शाम माई बहिन योजना चौपाल रखा गया था, जिसमें शामिल होने के लिए कुणाल चौधरी किशनगंज पहुंचे थे. इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. किशनगंज सांसद के निजी सहायक एहसान हसन, किशनगंज युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष शाह आलम, सोशल मीडिया प्रभारी संतोष चौधरी, युवा कांग्रेस जिला महासचिव मो सलाम पहुंचे और हालचाल जाना.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है