किशनगंज. बिहार राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष सह वरीय जदयू नेता प्रहलाद कुमार सरकार ने अपने मनोनयन के बाद मंगलवार को पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को पुष्पगुच्छ देकर उनका आभार जताया. इस दौरान नवमनोनीत बिहार राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष सह वरीय जदयू नेता प्रहलाद कुमार सरकार ने कहा कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जो आयोग का गठन हुआ है, उसके उद्देश्य को धरातल पर असली जामा पहनना है. उन्होंने कहा कि उन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गयी है जिसका वह ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करेंगे. मालूम हो कि किशनगंज के मिलनपल्ली निवासी वरीय जदयू नेता प्रह्रलाद सरकार को बिहार राज्य खाद्य आयोग का अध्यक्ष मनोनीत किया गया था. बिहार सरकार के खाद्य एवम उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा अधिसूचना जारी की गयी है जिसमें प्रहलाद कुमार सरकार को अध्यक्ष व चार अन्य सदस्य मनोनीत किए गए है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है