ठाकुरगंज.पुलिस सप्ताह के अंतर्गत ठाकुरगंज पुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध जागरूकता अभियान चलाकर लोगों जागरूक किया गया. मंगलवार को ठाकुरगंज थाने में ठाकुरगंज थानाध्यक्ष मकसूद आलम अशर्फी संग सुबा बाई कन्या मध्य विद्यालय, प्रोजेक्ट कन्या प्लस टू विद्यालय,शिशु विद्या निकेतन के सैकड़ों बच्चों विभिन्न प्रकार के नारो की तख्ती लेकर विभिन्न चौक -चौराहों पर जागरूकता रैली निकाली गई. जागरूकता रैली में शामिल बच्चों के बीच ठाकुरगंज थानाध्यक्ष द्वारा चांकलेट का भी वितरण किया गया. रैली में शामिल बच्चों ने ठाकुरगंज थाना आकर हाजत संग अन्य कार्यो को भी देखा. इस मौके पर थानाध्यक्ष ने कहा आज के दिन नशे के विरूद्ध हरेक युवा को आगे आकर संकल्प लेना होगा कि वे नशे के खिलाफ सहयोग करेगे.नशे के आदि लोग अपने साथ परिवार को भी बर्बादी के कगार पर ला देते हैं.जिससे समाज में उस परिवार की प्रतिष्ठा का भी हनन होता है. इसलिए नशे के विरूद्ध आप सभी सभी को जागरूक करे कि जो हुआ नशे का शिकार,उसका उजड़ा घर संसार.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है