11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भूकंप से सुरक्षा को लिए नुक्कड़ नाटक कर किया जागरूक

जिलाधिकारी ने भूकंप सुरक्षा पखवाड़ा (15–28 जनवरी,) का शुभारंभ किया गया

किशनगंज जिलाधिकारी ने भूकंप सुरक्षा पखवाड़ा (15–28 जनवरी,) का शुभारंभ किया गया. इस पखवाड़े का मुख्य उद्देश्य भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाओं के प्रति आम जनमानस में जागरूकता बढ़ाना एवं आपदा से निपटने हेतु तैयारियों को सुदृढ़ करना है. भूकंप सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत जिले में ई-रिक्शा आधारित प्रचार वाहन, नुक्कड़ नाटक, पंपलेट एवं बैनर के माध्यम से व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही एसडीआरएफ एवं एनडीआरएफ द्वारा मॉक ड्रिल का आयोजन हो रहा है, जिसके माध्यम से आपातकालीन स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया, बचाव एवं राहत कार्यों का व्यावहारिक प्रदर्शन हो रहा है. यह पखवाड़ा जिला स्तर, अनुमंडल स्तर एवं प्रखंड स्तर पर आयोजित किया जाएगा, जिसमें शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, अग्निशमन विभाग सहित अन्य संबंधित लाइन विभागों की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की गई है. सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी आदित्य कुमार के नेतृत्व में किशनगंज जिले में विभिन्न कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार को जिला के एसडीआरएफ कैंप, महेश बथना में गृह रक्षावाहिनी को बाढ़ राहत प्रशिक्षण एवं भूकंप सुरक्षा प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु एसडीआरएफ टीम द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया गया. इन समन्वित प्रयासों के माध्यम से जिला प्रशासन का उद्देश्य नागरिकों को भूकंप के दौरान अपनाई जाने वाली सावधानियों, क्या करें एवं क्या न करें तथा सामुदायिक स्तर पर आपदा प्रतिरोधक क्षमता के महत्व के प्रति जागरूक करना है. जिला प्रशासन द्वारा आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे भूकंप सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों में सक्रिय सहभागिता करें तथा एक सुरक्षित, सशक्त एवं आपदा-रोधी समाज के निर्माण में सहयोग प्रदान करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel