20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाढ़ से निपटने के लिए प्रशासन तैयार

बाढ़ से निपटने के लिए प्रशासन तैयार

किशनगंज. जिला पदाधिकारी विशाल राज के द्वारा समाहरणालय स्थित आपदा प्रबंधन कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. वर्तमान समय में संभावित बाढ़ की स्थिति को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क एवं तैयार है. इसी क्रम में जिला पदाधिकारी ने आपदा प्रबंधन से जुड़ी तैयारियों एवं कार्यालय की कार्यप्रणाली का भौतिक सत्यापन किया. निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने कार्यालय में उपस्थित कर्मियों की उपस्थिति का अटेंडेंस रजिस्टर के माध्यम से गहनता से परीक्षण किया. साथ ही दूरभाष पंजी एवं अन्य महत्वपूर्ण अभिलेखों की भी जांच की गई. कार्यालय की तत्परता, कार्यप्रणाली एवं आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया देने की व्यवस्था का विशेष रूप से अवलोकन किया गया. डीएम ने निर्देश दिया कि आपदा प्रबंधन कार्यालय में 24 घंटा सातों दिन अलर्ट मोड में कार्य किया जाए तथा किसी भी आपात सूचना अथवा घटना पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. उन्होंने यह भी कहा कि आपदा कार्यालय का टोल फ्री नंबर 06456-225152 जिले के हर नागरिक तक प्रचारित-प्रसारित किया जाए, ताकि किसी भी आपदा की स्थिति में लोग शीघ्र सहायता प्राप्त कर सकें. निरीक्षण के समय जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी आदित्य कुमार एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे.जिला पदाधिकारी ने सभी कर्मियों को सजग, उत्तरदायी एवं तत्पर रहने का निर्देश देते हुए कहा कि बाढ़ जैसी आपदा की स्थिति में पूरी टीम को जिम्मेदारी एवं संवेदनशीलता के साथ कार्य करना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel