किशनगंज :बिहारके किशनगंज से अपहृत सिद्धांत राय कोपुलिसने आज पश्चिम बंगाल के ग्वालपोखर से मुक्त करा लिया है. अपहरणकर्ताओं ने व्यवसायी पुत्र का अपहरण कर 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. एसपी ने सिद्धांत राय को मुक्त कराये जाने की पुष्टि की.
मांगी 20 लाख रुपये की फिरौती
शहर के पश्चिमपाली स्थित सीमेंट व हार्ड वेयर व्यवसायी राम सोगरथ राय के 16 वर्षीय पुत्र सिद्धांत राय का फिरौती के लिए अपहरण कर लिया गया था. अपहर्ताओं ने अपहृत युवक के पिता से फोन पर 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. बुधवार की शाम सात बजे सिद्धांत अपनी दुकान से निकला और देर रात तक घर नहीं आने पर परिजनों ने उसे फोन किया, लेकिन मोबाइल का स्विच्ड ऑफ मिला. इसके बाद परिजन खोज करने लगे, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. घटना को लेकर अपहृत युवक के पिता ने किशनगंज टाउन थाने में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी. इसी बीच किसी ने उसके पिता के मोबाइल पर कॉल कर सिद्धांत को छोड़ने के बदले में 20 लाख रुपये की मांग की. अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर कहा
कि बेटे की सलामती चाहते हो, तो 20 लाख रुपये तैयार रखो और मेरे फोन का इंतजार करो.