कोचाधामन. कोचाधामन पुलिस ने थाना क्षेत्र के बगलबाड़ी पंचायत के मस्तान चौक से वाहन चेकिंग के दौरान दो बाइक से 42.120 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह ने बताया कि मस्तान चौक पर वाहन चेकिंग के क्रम में दो बाइक से 42.120 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है. साथ ही शराब तस्कर संजीव साह,साकिन घरारी,थाना के नगर जिला पूर्णियां एवं मनीष कुमार, साकिन परोरा थाना के नगर जिला पूर्णियां को गिरफ्तार कर बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत थाने में कांड दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वाहन चेकिंग अभियान में थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह, धनपुरा ओपी प्रभारी राजू कुमार यादव एवं पुलिस बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है