21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 हजार लेकर मां ने तय की थी शादी

कुर्लीकोट (किशनगंज): फिर एक नाबालिग लड़की की जिंदगी बर्बाद होने से बच गयी. मात्र 12 साल की एक नासमझ बच्ची को उसकी अपनी मां कुछ पैसों के लिए बगैर जानकारी के लड़की की उम्र से ढ़ाई गुना ज्यादा उम्र वाले लड़के से उसकी शादी करवाने जा रही थी. हम बात कर रहे है ठाकुरगंज प्रखंड […]

कुर्लीकोट (किशनगंज): फिर एक नाबालिग लड़की की जिंदगी बर्बाद होने से बच गयी. मात्र 12 साल की एक नासमझ बच्ची को उसकी अपनी मां कुछ पैसों के लिए बगैर जानकारी के लड़की की उम्र से ढ़ाई गुना ज्यादा उम्र वाले लड़के से उसकी शादी करवाने जा रही थी. हम बात कर रहे है ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत चुरली पंचायत के कारगिल टोला की जहां मात्र 15 हजार रुपये के लिए लड़की की सगी मां ने एक 28 वर्ष के आदमी से शादी करवाने चली थी. इस बात की जानकारी लड़की के रिश्तेदारों को नहीं दी गयी थी.
बाल संरक्षण समिति की टीम ने की पहल
जब मौके पर बाल संरक्षण समिति की टीम प हुंची तो उसे कुछ शक हुआ और उन्होंने इसकी जानकारी राहत संस्था के निदेशक निहाल अख्तर को दी. फिर निहाल अख्तर स्थानीय पुलिस के साथ मौके पर पहुंच कर शादी रूकवा दी और इन लोगों को थाना लाया गया. जहां प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि 12 साल की लड़की से जो लोग शादी करने आया है वह मुजफ्फरपुर का रहने वाला है. लड़के ने अपना नाम राम कुमार राय 26 वर्ष थाना औराई बताया. लड़के के साथ 35 वर्षीय एक शख्स ने अपना नाम राज कुमार बताते हुए स्वयं को लड़के का बड़ा भाई बताया. वहीं एक 60 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति ने भी लड़के का रिश्तेदार और अपना नाम चंदेश्वर राय बताया. बता दें कि लड़की आशा 12 वर्ष पिता भागी देव नारायण आर्थिक रूप से काफी गरीब है. किसी तरह मजदूरी कर अपना जीवन व्यतीत कर रहा है. पुलिस मामले की सघन जांच कर रही है. इस बात की भी जांच की जा रही है कि लड़की की तीन और बड़ी बहन की शादी कहां की गयी है और ये लड़कियां सुरक्षित है या नहीं.
कहते हैं सर्किल इंसपेक्टर
सर्किल इंस्पेक्टर ललन पांडे और कुर्लीकोट थानाध्यक्ष शशि भूषण ने बताया कि मामले के हर पहलू पर जांच की जायेगी. दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा. पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जल्द ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचेगी. राहत संस्था के निदेशक निहाल अख्तर ने बताया कि बाल संरक्षण समिति परिवार और बच्ची के साथ परामर्श कर बच्ची की जिंदगी को संवारने का प्रयास करेगी. मौके पर सीओ अनूप कुमार त्रिपाठी, गलगलिया थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें