किशनगंज : जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड के गम्हरिया गांव निवासी युवती के अपहरण करने के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है. अपहरण के क्रम में युवती चलती बाइक से कूद गयी.
शोर मचाये जाने पर घटना स्थल पर पहुंचे लोगों ने दूर तक पीछा कर अपहरणकर्ता मुबारक पिता सब्बीर, झाला निवासी को धर दबोचा तथा जमकर उसकी धुनाई कर दी. घटना की जानकारी टेढ़ागाछ पुलिस को मिलते ही वह गम्हरिया गांव पहुंच गयी. साथ ही आक्रोशित लोगों के चंगुल से आरोपी युवक को छुड़ा उसे थाने आयी. गुरुवार को पुलिस ने आरोपी मुबारक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया तथा पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा.
पीड़िता ने बताया कि बुधवार शाम वह वह शौच जा रही थी, उसी वक्त पूर्व से घात लगाये मुबारक ने उसे जबरन अपनी बाइक पर बैठा कर उसका अपहरण करने का प्रयास किया. चलती हुई बाइक से कूदने के क्रम में उसे गंभीर चोंटे भी आयी थीं.