सदर थाना के एएलटीएफ की टीम ने सोमवार की रात सदर अस्पताल रोड के समीप से एक घर में छापेमारी की. एएलटीएफ के प्रभारी कुंदन कुमार के नेतृत्व में की गई छापेमारी में 25.150 लीटर देशी व चुलाई शराब बरामद किया गया. पुलिस की टीम के पहुंचते ही आरोपी मौके से फरार हो गया. आरोपी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है