Advertisement
पुलिस ने व्यापारी को भेजा जेल संघ ने जताया विरोध
बहादुरगंज : बीते बुधवार की शाम मार्केटिंग यार्ड परिसर स्थित धान क्रय केंद्र में डीएम के औचक निरीक्षण के क्रम में यार्ड परिसर से जब्त तीन ट्रैक्टर प्रकरण में एक व्यापारी को गिरफ्तार किया गया था. जिसे गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. जिला प्रशासन के आदेश पर धान क्रय केंद्र प्रभारी […]
बहादुरगंज : बीते बुधवार की शाम मार्केटिंग यार्ड परिसर स्थित धान क्रय केंद्र में डीएम के औचक निरीक्षण के क्रम में यार्ड परिसर से जब्त तीन ट्रैक्टर प्रकरण में एक व्यापारी को गिरफ्तार किया गया था. जिसे गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. जिला प्रशासन के आदेश पर धान क्रय केंद्र प्रभारी अवधेश कुमार की शिकायत पर थाने में व्यापारी ओम प्रकाश प्रजापति को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.
बहादुरगंज प्रतिनिधि के अनुसार, धान क्रय केंद्र में डीएम के औचक निरीक्षण में यार्ड परिसर से जब्त तीन ट्रैक्टर व एक व्यापारी की गिरफ्तारी से व्यवसायी संघ खफा है. संघ के पदाधिकारी रामपुर अग्रवाल ने बताया कि अब तक सरकारी धान क्रय केंद्र में कतिपय कारणों से धान की खरीदारी शुरू ही नहीं है. फिर मार्केटिंग यार्ड में किसी व्यापारी द्वारा जरूरतमंद किसान से धान क्रय करने में कैसा गुनाह है?
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement