10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच वर्षीया बच्ची के साथ दुष्कर्म

किशनगंज : पोठिया प्रखंड के दामलबाड़ी में पांच वर्षीय बच्ची के साथ बुधवार संध्या उसके पड़ोस में रहने वाले 15 वर्षीय युवक द्वारा दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता के परिजनों की लिखित शिकायत के बाद पहाड़कट्टा थाना में मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस ने गुरुवार को पीड़ित बच्ची को चिकित्सीय जांच […]

किशनगंज : पोठिया प्रखंड के दामलबाड़ी में पांच वर्षीय बच्ची के साथ बुधवार संध्या उसके पड़ोस में रहने वाले 15 वर्षीय युवक द्वारा दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता के परिजनों की लिखित शिकायत के बाद पहाड़कट्टा थाना में मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस ने गुरुवार को पीड़ित बच्ची को चिकित्सीय जांच के लिए स्थानीय सदर अस्पताल भेज दिया व फरार आरोपी की तलाश में छापेमारी तेज कर दी.

घटना के संबंध में पीड़ित बच्ची के परिजनों ने बताया कि बुधवार संध्या बच्ची दामलबाड़ी स्थित अपने घर के बगल में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय दामलबाड़ी के प्रांगण में खेल रही थी. उस समय उसके पड़ोस में ही रहने वाले निरुपम दास का पुत्र नीलम दास ने बच्ची को टॉफी का प्रलोभन दिया और स्कूल की छत पर दुष्कर्म किया.

इधर, काफी देर बाद जब बच्ची घर वापस नहीं लौटी, तो परिजन उसकी तलाश में स्कूल पहुंचे, जहां उन्हें स्कूल की छत पर बेहोशी हालत में नगA अवस्था में मिली. स्थिति की गंभीरता को भांप परिजन उसे घर ले आये. परिजनों ने ग्रामीण चिकित्सक द्वारा उसका इलाज कराना चाहा, परंतु उसने इलाज से मना कर दिया. इस बीच पीड़ित बच्ची को होश आया, तो उसने नीलम दास के कुकृत्य की जानकारी परिजनों को दी.

घटना की जानकारी मिलते ही जब पीड़िता के परिजन आरोपी युवक के घर पहुंचे, तो आरोपी के पिता ने रुपयों का प्रलोभन देकर मामले को रफा-दफा करना चाहा और बच्ची के इलाज का लालच दिया. इसके बाद पीड़िता के परिजन पहड़कट्टा थाना पहुंचे. फिलहाल पुलिस पीड़िता के चिकित्सीय जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रही है तथा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी प्रारंभ कर दी है.

कहते हैं एसपी : घटना के संबंध में पूछे जाने पर पुलिस अधीक्षक दीपक वर्णवाल ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है . आरोपी की गिरफ्तारी के लिए ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. उन्होंने कहा कि फिलहाल पुलिस चिकित्सीय जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. उन्होंने कहा कि दोषी युवक को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें