पोठिया(किशनगंज) : छत्तरगाछ पंचायत के इंदरपुर दुर्गा स्थान कॉलोनी की विक्षिप्त 22 वर्षीय युवती के साथ 50 वर्षीय अधेड़ राम बहादुर उर्फ मंगला ने युवती के घर में घुस कर दुष्कर्म किया. गुरुवार को पीड़िता माता-पिता के साथ छत्तरगाछ ओपी पहुंची व मामला दर्ज कराया. छत्तरगाछ ओपी प्रभारी एएसआइ रमेश शर्मा मामले की छानबीन की. साथ ही, पीड़ित युवती को मेडिकल जांच के लिए किशनगंज सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार पीड़िता अकेली अपने घर बरामदे पर बैठी थी.
पीड़िता के पिता ने बताया कि वह बाजार गये थे. पत्नी व पुत्र भी काम से बाहर गये थे. इसी दौरान सुनसान पाकर आरोपी ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. जैसे ही वह हाट से घर पहुंचा, तो रामबहादुर को घर से बाहर निकल कर भागते देखा. घर में प्रवेश किया, तो पाया कि उनकी बच्ची निर्वस्त्र अवस्था में पड़ी हुई है. तब उसने आपबीती सुनायी. इस बीच दुष्कर्म की घटना की जानकारी छत्तरगाछ ओपी प्रभारी श्री शर्मा को मिली. पीड़िता के बयान पर मामला दर्ज कर लिया. पीड़ित युवती को मेडिकल जांच के लिए पुलिस अभिरक्षा में सदर अस्पताल ले जाया गया. श्री शर्मा ने बताया कि आरोपी फिलहाल फरार है. जल्द ही उसकी गिरफ्तारी होगी.