28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेड़-पौधे मानव जीवन के धरोहर पौधरोपण जरूरी : डॉ जायसवाल

किशनगंज : विश्व पर्यावरण दिवस पर रेड क्रॉस द्वारा बुधवार को आयोजित पौधरोपण अभियान की शुरुआत शहर के नेहरू पार्क में विधान पार्षद सह एमजीएम निदेशक डॉ दिलीप जायसवाल ने किया. उन्होंने आम के पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि पेड़ पौधे मानव जीवन के धरोहर हैं. इसलिए […]

किशनगंज : विश्व पर्यावरण दिवस पर रेड क्रॉस द्वारा बुधवार को आयोजित पौधरोपण अभियान की शुरुआत शहर के नेहरू पार्क में विधान पार्षद सह एमजीएम निदेशक डॉ दिलीप जायसवाल ने किया. उन्होंने आम के पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि पेड़ पौधे मानव जीवन के धरोहर हैं. इसलिए पौधरोपण नियमित रूप से जरूरी है.

इस धरती पर जो कुछ भी हमे मिलता है उसे प्रकृति ने हमे सौगात के रूप में प्रदान किया है,जिसको पाने के लिए हमे कोई मूल्य चुकाना नही पड़ता है. लेकिन प्रकृति प्रदत चीजों पर लगातार दोहन के चलते अनेक विनाशकारी प्रभाव भी अब प्रकृति द्वारा देखने को मिलने लगे है. जिनमे बाढ़, सुखा जैसी प्राकृतिक आपदा प्रमुख है. आज पर्यावरण की सुरक्षा विकट समस्या बन गयी है. जिस तरह लोगों को जीने के लिए रोटी, कपड़ा व मकान की जरूरत है. उसी तरह अगर हमारा पर्यावरण सुरक्षित नहीं रहेगा तो पृथ्वी पर जीना मुश्किल हो जाएगा. इसलिए हरेक इंसान का फर्ज है कि वो पर्यवरण की रक्षा करे.
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते रेड क्रॉस सचिव मिक्की साह ने कहा कि इस धरती पर जीवन का अस्तित्व तभी तक संभव है,जब तक इस धरती पर पर्यावरण सुरक्षित और संरक्षित है. इसलिए पर्यावरण दिवस के अवसर पर रेड क्रॉस ने 200 पौधे लगाने का संकल्प लिया है. इसकी शुरुआत नेहरू पार्क से कर दी गई है. इन्होंने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए हरेक इंसान को काम से कम एक पौधा जरूर लगाना चाहिए.मौके पर रामावतार जालान, अरुण कुमार साहा, आदर्श कुमार साहा, पंकज झा, सौरव कुमार, राकेश कुमार, प्रकाश बोथरा सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें