किशनगंज : सौतेली मां की प्रताड़ना के कारण दो वर्ष पूर्व घर से भागे 14 वर्षीय सन्नी कुमार शर्मा को जिला बाल कल्याण समिति के सहयोग से मुर्शिदाबाद से लाया गया़ शुक्रवार को सन्नी कुमार जिला बाल कल्याण समिति ने उसके पिता को सौंप दिया़ इस संबंध में जिला सामाजिक सुरक्षा निदेशक प्यारे मांझी ने बताया कि बरामद बालक स्थानीय खानकाह निवासी जीवछ शर्मा का पुत्र है़ जीवछ शर्मा की पहली पत्नी के देहांत के बाद जीवछ शर्मा ने दूसरी शादी कर ली़ जीवछ शर्मा का पहली पत्नी से एक बेटी एवं एक बेटा है़ शादी के बाद से ही सन्नी की सौतेली मां सन्नी और उसकी बहन को प्रताड़ित करने लगी़ अपनी सौतेली मां से तंग आकर एक दिन दोनों भाई बहन घर से फरार हो गये़
BREAKING NEWS
Advertisement
सौतेली मां की प्रताड़ना से भागा सन्नी परिजनों के हवाले
किशनगंज : सौतेली मां की प्रताड़ना के कारण दो वर्ष पूर्व घर से भागे 14 वर्षीय सन्नी कुमार शर्मा को जिला बाल कल्याण समिति के सहयोग से मुर्शिदाबाद से लाया गया़ शुक्रवार को सन्नी कुमार जिला बाल कल्याण समिति ने उसके पिता को सौंप दिया़ इस संबंध में जिला सामाजिक सुरक्षा निदेशक प्यारे मांझी ने […]
सन्नी फरार होने के बाद मुर्शिदाबाद चाइल्ड लाइन को मिला़ चाइल्ड लाइन ने सीडब्ल्यूसी के सहयोग से किशनगंज सीडब्ल्यूसी से संपर्क किया, जिसके बाद किशनगंज सीडब्ल्यूसी ने उसके पिता के बारे में पता करते हुए उनके बेटे के बारे में बताया़ हालांकि पिता अपने बेटे को बेसब्री से खोज रहे थे़ सीडब्ल्यूसी के सहयोग से मिले बेटे पाकर जीवछ शर्मा खुश थे़ वहीं सीडब्ल्यूसी ने उनकी बेटी को भी ढुंढ़ निकाला है़ उनकी बेटी मधुबनी बालिका गृह में रह रही है़ सभी कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद जल्द ही उनकी बेटी को भी उन्हें सौंप दिया जायेगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement