22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस की बड़ी सफलता, फरवरी माह में लक्ष्य से बेहतर उपलब्धि

हत्या के 3, एससी, एसटी के 2 विभिन्न कांडों के 134 व कुल 60 वारंटी लिए गये हिरासत में माह में प्रतिवेदित 214 कांडों की तुलना में 253 कांडों का निष्पादन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समेत सभी बेहतर करने वाले पुलिस अधिकारी होंगे सम्मानित वर्तमान माह में प्रतिवेदित कांडों की तुलना में निष्पादन का लक्ष्य डेढ़ […]

  • हत्या के 3, एससी, एसटी के 2 विभिन्न कांडों के 134 व कुल 60 वारंटी लिए गये हिरासत में
  • माह में प्रतिवेदित 214 कांडों की तुलना में 253 कांडों का निष्पादन
  • अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समेत सभी बेहतर करने वाले पुलिस अधिकारी होंगे सम्मानित
  • वर्तमान माह में प्रतिवेदित कांडों की तुलना में निष्पादन का लक्ष्य डेढ़ गुणा रखा गया है.
किशनगंज : बीते माह फरवरी में किशनगंज पुलिस ने बेहतर उपलब्धि हासिल करते हुए उम्मीद से बेहतर किया है. इस माह में वारंट 335, कुर्की 74 व नीलाम पत्र वाद 6 का निष्पादन किया गया है. अंचल पुलिस निरीक्षक किशनगंज द्वारा वारंटी कुर्की का निष्पादन काफी अभिरुचि लेकर ज्यादा मात्रा में कराया गया है.
65 ओवरलोडिंग वाहनों से कुल 1685600 रुपये जुर्माने की राशि वसूली
किशनगंज थाना से कुल 24 वाहनों से कुल 561900 रुपये, गलगलिया थाना से 18 वाहनों से 510500 सुखानी थाना 10 वाहनों से 279700, ठाकुरगंज थाना से कुल 5 वाहनों से 117800, बहादुरगंज थाना से कुल 3 वाहनों से 94400, पौआखाली थाना से कुल 3 वाहनों से 75900, कुर्लिकोट थाना से कुल 2 वाहनों से 43400 रुपये अर्थात जिले से कुल 65 ओवरलोडिंग वाहनों से कुल 1685600 रुपये जुर्माने की राशि वसूल कर सरकारी खजाने में जमा किया गया है.
यात्रा नियमों के उल्लंघन मामले में कुल 135 वाहनों की जांच में 51000 रुपये जुर्माना राशि वसूल हुई. बिना हेलमेट के 935 मोटरसाइकिल की जांच में कुल 163300 जुर्माना वसूला गया जो सरकारी खजाने में जमा करवाया गया.
मद्य निषेद व उत्पादन अधिनियम के तहत 53 अभियुक्तों को भेजा न्यायिक हिरासत
फरवरी माह में मद्य निषेद व उत्पादन अधिनियम के तहत 34 कांडों के प्रतिवेदन में कुल 53 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इन कांडों में देसी शराब कुल 94.600 लीटर, विदेशी शराब 16365.575लीटर कुल 16460.175 लीटर देशी-विदेसी शराब बरामद की गयी और कुल ट्रक 3, पिकअप वैन 1, मोटरसाइकिल 6, साइकिल 1 को जब्त भी किया गया.
2 देसी कट्टा 1, पिस्टल 1, जिंदा कारतूस 16 मिस्फायर गोली 6 और खोखा 1 बरामद
आर्म्स एक्ट में कुल 2 कांड दर्ज हुए जिनके 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इन दोनों कांड में आग्नेयास्त्र 2 देसी कट्टा 1, पिस्टल 1, जिंदा कारतूस 16 मिस्फायर गोली 6 और खोखा 1 बरामद किया गया.
पशु क्रूरता के कुल 6 प्रतिवेदित कांडों में 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है तथा 137 पशु इन कांडों में बरामद किए गए है. अन्य बरामदगी में छोटे-मोटे वाहन कुल 12, जाली नोट 13900, अफीम 600 ग्राम, गांजा 5.750 ग्राम बरामद हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें