मृतक के परिजनों को शीघ्र मिलेगा मुआवजा : मुजाहिद
Advertisement
बिजली का करंट लगने से युवक की मौत
मृतक के परिजनों को शीघ्र मिलेगा मुआवजा : मुजाहिद पोस्टमार्टम के दौरान अस्पताल में मौजूद थे जदयू विधायक मास्टर मुजाहिद आलम कोचाधामन : कोचाधामन प्रखंड के हल्दीखोड़ा पंचायत अंतर्गत चोपड़ा बखारी चौक पर बिजली के झूलते हुए 11 हजार वोल्ट के तार के संपर्क में आने से बिशनपुर पंचायत अंतर्गत डहुआबाड़ी वार्ड नंबर 13 निवासी […]
पोस्टमार्टम के दौरान अस्पताल में मौजूद थे जदयू विधायक मास्टर मुजाहिद आलम
कोचाधामन : कोचाधामन प्रखंड के हल्दीखोड़ा पंचायत अंतर्गत चोपड़ा बखारी चौक पर बिजली के झूलते हुए 11 हजार वोल्ट के तार के संपर्क में आने से बिशनपुर पंचायत अंतर्गत डहुआबाड़ी वार्ड नंबर 13 निवासी सोहन लाल राम की दर्दनाक मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार पेशे से मजदूर सोहन लाल राम चोपड़ा बखारी चौक पर दुकान मरम्मत का काम कर रहे थे. तभी अचानक विद्युत करेंट की चपेट में आ गये. आनन-फानन में उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोचाधामन ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने देखते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना सूचना पर कोचाधामन जदयू विधायक मुजाहिद आलम ने थाना प्रभारी आशिफ बेग को स्थल पर भेजा. थाना प्रभारी आशिफ बेग ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भेज दिया.
उधर जदयू विधायक मुजाहिद आलम की उपस्थिति में चिकित्सकों ने शव का पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को शव सौंप दिया. विधायक मुजाहिद आलम ने बताया कि कि जल्द ही बिजली विभाग के द्वारा 4 लाख रुपये का मुआवजा परिजनों को दिया जाएगा तथा अनुमंडल स्तर से एक हफ्ते के अंदर राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये भी दिया जायेगा. विधायक ने अपने निजी स्तर से भी खाद्य सामग्री एवं आर्थिक सहायता मृतक के आश्रितों को किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement