प्रतिनिधि, किशनगंज भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में चल रहे 10 दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम में 35 प्रशिक्षुओं के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया. प्रशिक्षुओं के बीच प्रमाण पत्र वितरण का वितरण आरसेटी निदेशक सुजीत कुमार दास ने किया. कार्यक्रम में 35 प्रशिक्षणार्थियों को दिनाक 20 मई से 29 मई तक प्रशिक्षण दिया गया. कार्यक्रम में प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए आरसेटी निदेशक सुजीत कुमार दास ने कहा कि मशरूम की खेती को स्वरोजगार का बेहतर विकल्प बताया. पिछले कुछ वर्षों में किसानों का रुझान मशरूम की खेती की तरफ तेजी से बढ़ा है. अलग-अलग राज्यों में किसान मशरूम की खेती कर हैं. कम जगह और कम समय के साथ ही इसकी खेती में लागत भी बहुत कम लगती है. मुनाफा लागत से कई गुना ज्यादा मिलता है. अगले माह से महिला वस्त्र निर्माण का प्रशिक्षण आरंभ होने जा रहा है. कार्यक्रम में में संस्थान के मोहम्मद अजमल, सुभाष कुमार मंडल एवं रविन्द्र कुस्तर पंकज कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है