10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चार पुत्री बाद पुत्र की चाहत पूरी नहीं होने की आशंका पर युवक ने की आत्महत्या

बेलदौर पुलिस ने घटना स्थल से थ्रीनट व खोखा किया बरामद, यूडी केस दर्ज

बेलदौर पुलिस ने घटना स्थल से थ्रीनट व खोखा किया बरामद, यूडी केस दर्ज

घटना बेलदौर थाना क्षेत्र के हनुमान नगर गांव की, मृतक महेशखूंट थाना क्षेत्र के इंग्लिश टोला का

बेलदौर. थाना क्षेत्र के बोबिल पंचायत के हनुमानगर गांव स्थित साढू के घर पहुंचकर पारिवारिक कलह से तंग आकर युवक ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने घटना स्थल से थ्रीनट व खोखा बरामद कर यूडी केस दर्ज कर लिया है. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक युवक महेशखूंट थाना क्षेत्र के इंग्लिश टोला निवासी स्व आनंदी राम के 35 वर्षीय पुत्र धनंजय राम को चार बेटी है. एक भी बेटा नहीं है. इसी बात को लेकर धनंजय शराब पीकर हमेशा पत्नी के साथ मारपीट एवं प्रताड़ित करते रहता था. धनंजय को पुत्र की चाहत थी. इसलिए पांचवीं संतान के लिए पत्नी गर्भवती हुई. पुत्र की दिवानगी इस कदर हावी था कि गर्भवती पत्नी का अल्ट्रासाउंड तक करवाया. अल्ट्रासाउंड की जांच में पत्नी को गर्भ में पुत्री होने की जांच रिपोर्ट मिली. जिसके कारण धनंजय पत्नी को मारपीट और प्रताड़ित करने लगा. पति के प्रताड़ना से तंग होकर पत्नी पुत्रियों के साथ हनुमान नगर गांव निवासी जीजा पूरन राम के घर आ गयी.

चाकू से पत्नी पर हमला करने का किया था प्रयास

ग्रामीणों ने बताया कि बीते गुरुवार की शाम भी धनंजय राम चाकू लेकर नशे की हालत में दोस्तों के साथ हनुमान नगर आया था. फिर पत्नी को वापस ससुराल चलने की जिद करने लगा. इसी दौरान पति पत्नी के बीच नोकझोंक हो गयी थी, लेकिन धनंजय राम के हाथ में चाकू देख लोगों ने बीच बचाव कर घर भेज दिया. लेकिन मरेंगे या मारेंगे का निर्णय कर गुस्से से आग बबूला धनंजय शुक्रवार को फिर अपने साढू के घर पहुंच गया. फिर पत्नी को घर चलने की जिद करने लगा. लेकिन, जब इसकी बड़ी पुत्री ने पिता के पास थ्रीनट देखा तो डरी सहमी मां को इसकी जानकारी दी. पत्नी ललिता ने ससुराल जाने से इंकार कर दिया तो गुस्से से आग-बबूला होकर धनंजय ने साढू घर से महज 50 फीट की दूरी पर कनपटी में गोली मार लिया. धनंजय की मौके पर ही मौत हो गयी. खून से लथपथ पति का शव देख पत्नी एवं बच्चों के बीच कोहराम मच गया.

घटना स्थल से पुलिस ने थ्रीनट व खोखा किया बरामद

थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने घटना की सूचना पर तत्काल घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटनास्थल से पुलिस ने मृतक द्वारा उपयोग किए गए थ्रीनट एवं खोखा घटनास्थल से बरामद कर लिया. मृतक की पत्नी ललिता देवी के आवेदन पर पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel