खगड़िया. महाराष्ट्र में आयोजित जूनियर नेशनल लगोरी चैंपियनशिप में बिहार की बालक टीम विजेता व बालिका टीम उपविजेता रही. बिहार बालक टीम में खगड़िया के पांच खिलाड़ी बेलदौर के ऋषभ, महेशखूंट के अंकित कुमार, चौथम के आर्यन कुमार, झिकटिया के सुशांत कुमार और रामचंद्रपुर के मधुकर कुमार ने भाग लिया था. उपविजेता रही बालिका टीम में पसराहा की प्रीति कुमारी और नेहा कुमारी शामिल थी.विजेता और उपविजेता रहे बिहार टीम के खिलाड़ियोंं को खगड़िया स्टेशन पर शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह, लगोरी संघ के सचिव दीपक कुमार, रोशन कुमार, रेफरी रौशन कुमार, कोच हर्ष कुमार के साथ अनिरुद्ध कुमार ने खिलाड़ियों का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह ने खिलाड़ियों को माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया. उन्होंने खिलाड़ियों को शाबाशी देते हुए कहा कि खगड़िया का बच्चा अब हर प्रकार के खेलो में आगे बढ़ रहा है. इससे जिले का मान बढ़ता है. ऐसे बच्चों के लिए मेरा साथ हमेशा रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है