10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

29 को पटना के बापू सभागार में होगी वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन: पूर्व मंत्री

29 को पटना के बापू सभागार में होगी वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन: पूर्व मंत्री

खगड़िया. 29 जून को पटना के बापू सभागार में आयोजित होने वाली वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस बलुआही स्थित राजद कार्यालय में किया गया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव, पूर्व उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ, आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पीके चौधरी ने कहा कि 29 जून को पटना के बापू सभागार में वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन होगा. पूर्व मंत्री समीर कुमार महासेठ ने कहा कि पटना में आयोजित होने वाली वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन का उद्घाटन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद करेंगे. राष्ट्रीय वैश्य महासभा पिछले 30 वर्षों से अपने समाज के सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक, शैक्षणिक व सांस्कृतिक रूप से सम्मान के लिए लगातार संघर्ष कर रहा है. आबादी के अनुरूप अभी भी सामूहिक अधिकार से पिछड़े हुए हैं. संगठित होकर अपने अधिकार के लिए 29 जून को पटना के बापू सभागार में राष्ट्रीय वैश्य महासभा द्वारा आयोजित वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन में हजारों हजार की संख्या में उपस्थित होकर इस सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाना है. आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हम अपने वैश्य समाज के लोगों से कहना चाहेंगे कि वैश्य समाज अवलोकन करें कि जब 1990, 1995, 2005 में राजद की सरकार थी तो वैश्य समाज से सात से आठ मंत्री हुआ करते थे. अब एनडीए की सरकार में कितने मंत्री हैं वैश्य समाज अवलोकन करें कि जिस बीजेपी और जदयू को वैश्य समाज होलसेल में वोट किया उनसे 2020 के विधानसभा चुनाव में कितना टिकट दिया. मौके पर आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार उर्फ राजा चौधरी, पूर्व वार्ड पार्षद सह जिला मीडिया प्रभारी रणवीर कुमार, जिला मीडिया प्रभारी अजीत सरकार, चंद्रशेखर कुमार, अति-पिछड़ा प्रकोष्ठ नगर अध्यक्ष रोहित साव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel