10 जून 2019 को जम्मू कश्मीर में मो जावेद हुए थे शहीद शहीद मो जावेद के नाम पर स्माकर, तोरणद्वार बनाने व फुटबॉल स्टेडियम का नाम करने की मांग खगड़िया. सदर प्रखंड के माड़र दक्षिणी पंचायत के जलालनगर गांव में मंगलवार को शहीद मो जावेद को श्रद्धांजलि दी गयी. शहीद जावेद के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. मंगलवार की देर शाम ग्रामीणों ने शहीद के घर के समीप से कैंडल मार्च निकाला. कैंडल मार्च गुदरिया स्थान, जलालनगर, जामा मस्जिद रोड, मोती सिंह चौक, शहीद प्रभुनारायण पार्क माड़र, सबलपुर, नवटोलिया आदि गांव का भ्रमण किया. इस दौरान युवाओं ने शहीद जावेद अमर रहे, जब तक रहेगा सूरज चांद तब तक रहेगा शहीद जावेद का नाम के नारे लगाते रहे. युवाओं की टोली द्वारा पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगाते रहे. श्रद्धांजलि कायर्क्रम में शिक्षक नेता मनीष सिंह, भाजपा नेता आलोक कुमार विधार्थी, डॉ. गुलसनोबर, पूर्व पंचायत समिति सदस्य राहुल कुमार, मो असद उर्फ मो इरशाद, मो निशार आलम उर्फ बाबर, मो आजम, मो फिरोज, मो समराज, मो इमरान, मो जुल्फकार, मो सोहेल साहब, मो फैजान आदि लोगों ने श्रद्धांजलि सभा में भाग लिया. शिक्षक नेता ने संबाेधित करते हुए कहा कि शहीद जावेद के बलिदान काे कभी भूलाया नहीं जा सकता है. जम्मू कशमीर के नियंत्रण रेखा पर तैनात माे. जावेद देश के लिए बलिदान हुए हैं. उनकी यादाें में प्रत्येक वर्ष कायर्क्रम आयोजित किया जायेगा. उन्हाेंने कहा कि शहीद जावेद माड़र गांव का नाम देश के पटल पर रख दिया है. गांव में दाे युवाओं ने देश के लिए बलिदान दिए हैं. शहीद प्रभुनारायण सिंह अंग्रेज की गाेलियाें खाकर देश काे आजाद करने में अहम भूमिका निभाए. जबकि माे. जावेद की देश की रक्षा व सुरक्षा के लिए जाने नाैछावर कर दिए. वहीं भाजपा नेता आलोक कुमार विधार्थी ने कहा कि पंचायत के रणखेत खेल मैदान को शहीद जावेद के नाम पर प्रस्तावित फूटबॉल स्टेडियम का नाम रखा जायेगा. उनके नाम पर स्मारक और गुदरिया स्थान के समीप तोारणद्वार बनाने को सरकार को पत्र भेजा जायेगा. मालूम हो कि माड़र दक्षिणी पंचायत के मो बकरूद्धीन का 28 वर्षीय पुत्र मो जावेद जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी गोलीबारी में वर्ष 2019 को शहीद हुए थे. शहीद. मो जावेद को पूरे राजकीय सम्मान के साथ स्थानीय कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है