बेलदौर. थाना क्षेत्र के चोढली हल्का बाजार में हाई टेंशन तार की चपेट में आने से एक टोटो चालक की मौत हो गयी. घटना बीते बुधवार के दोपहर की बताई जा रही है. मृतक टोटो चालक की पहचान चौथम थाना क्षेत्र के पिपरा तिला टोल निवासी पप्पू सिंह के रूप में हुई. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि पीड़ित टोटो चालक पप्पू सिंह प्लाई बोर्ड एवं स्टील के छड़ लेकर टोटो से हल्का बाजार गया था. जहां वह टोटो पर लदे सामान को नीचे उतार रहा था. इसी दौरान स्टील का प्लेट 8 फीट ऊंची विद्युत प्रभावित हाई टेंशन तार से जा सटी. इसके संपर्क में आते ही टोटो चालक गंभीर रूप से झुलस गया. सूचना पर पहुंची टोल फ्री 112 पुलिस तत्काल उक्तस्थल पहुंचकर गंभीरावस्था में उसे इलाज के लिए बेलदौर पीएचसी में भर्ती करवाया. जहां चिकित्सकों ने उसे जांचोपरांत मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही आक्रोशित पीड़ित परिजनों ने हंगामा मचाते हुए विद्युत प्रशाखा के जेई भागीरथ झा से विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण टोटो चालक की मौत होने का आरोप लगाते हुए मुआवजा देने की मांग की. जहां जेई ने परिजनों को समझा बुझाकर विद्युत विभाग से पीडित परिवार को मुआवजा दिलवाने का भरोसा देकर शांत कराया. इधर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेजा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

