चौथम. थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरा गांव के एक मजदूर की परदेश में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गयी थी. शव गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया. पंचायत समिति सदस्य गोविंद कुमार ने बताया कि पिपरा निवासी आशर्फी ठाकुर के पुत्र मनोज ठाकुर उड़ीसा के कटक में रहकर मजदूरी करता था, जहां बीते 23 फरवरी को सड़क पार करने के दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मनोज की मौत हो गयी, जहां से एंबुलेंस द्वारा शव को कटक से पिपरा लाया गया. शव पहुंचते ही परिजनों सहित ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. जबकि मृतक की मां पत्नी सहित बच्चों का रो रो कर बुरा हाल हो गया. स्थानीय भाग्य श्री, सन्नी गुप्ता, अंकज मिश्र, पंकज ठाकुर, मंटू ठाकुर आदि ने परिवार को सांत्वना दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

