खगड़िया. बलुआही में बिहार राज्य आंगनबाडी कर्मचारी यूनियन की बैठक हुई, जिसमें सेविका व सहायिकाओं की परेशानी पर चर्चा की गयी. बताया गया की पीडीएस के माध्यम से चावल उठाव छह परियोजना में किया जा रहा है, लेकिन विभागीय आदेश का अवहेलना करते हुए जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आइसीडीएस द्वारा चावल का उठाव गोदाम पर से करने का आदेश सेविकाओं को दिया गया. कहा गया कि महिला पर्यवेक्षिका के देखरेख में चावल का उठाव किया जाएगा. बैठक में सेविकाओं ने बताया कि केंद्र संचालन बाद खगड़िया गोदाम पर जाकर चावल उठाव करना इस भयावह गर्मी में संभव नहीं है. वहां पुरुष श्रमिक रहते हैं. उसके बीच सेविकाओं को रहना उचित नहीं है. साथ ही वाहन उपलब्ध कराना सेविकाओं से संभव नहीं है. सभी उपस्थित सेविकाओं ने निर्णय लिया कि खगड़िया गोदाम जाकर चावल का उठाव नहीं करेंगे. पूर्व की भांति चावल सेक्टर में चिन्हित स्थान पर गिराया जाय. वहां से सेविका उठाव कर लें जाएगी. डीपीओ द्वारा निरीक्षण के क्रम में अभद्र शब्दों का प्रयोग किया जाता है. सेविकाओं ने बताया कि सभी पंजियों के साथ जिला प्रोग्राम कार्यालय बुलाया जाता है. कोई ना कोई कमी निकालकर आर्थिक शोषण किया जाता है, जो सेविका सहायिका नहीं देती है. उसका मानदेय अनाप शनाप ढंग से काटौती कर लिया जाता है.
नौ जुलाई को हड़ताल पर रहेगी सेविका व सहायिका
नौ जुलाई को सेविका व सहायिका हड़ताल करेगी. बैठक की अध्यक्षता अनिता देवी व संचालन जिला महासचिव कुमारी निर्मला ने किया. बैठक में गीता कुमारी, मिनाक्षी कुमारी, अनिता कुमारी, बिन्दु देवी, कुमारी कमला, रीता कुमारी, कुन्दन कुमारी, विणा कुमारी, धर्मशीला कुमारी, शिल्पा कुमारी, कंचन कुमारी, अन्नपूर्णा सिंह, रामप्यारी देवी, कुमारी नुतन राय, निलम कुमारी, रंजना कुमारी, रेखा कुमारी, मीरा कुमारी, चंदिका कुमारी, मनोरमा कुमारी, गंगा कुमारी, मनिषा कुमारी, उर्मिला कुमारी, रश्मि कुमारी एवं माला देवी आदि ने भाग लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है