9.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षकों की लंबित वेतन भुगतान के लिए 27 फरवरी को लगाया जाएगा शिक्षक दरबार: डीईओ

नुपस्थित अवधि का वेतन कटौती से संबंधित आवेदन नहीं लिया जाएगा.

शिक्षा दरबार के लिए प्रखंड वाइज लगाया जाएगा काउंटर शिक्षा दरबार के लिए कर्मियों को किया गया प्रतिनियुक्त खगड़िया. शिक्षकों की सभी प्रकार के बकाया वेतन भुगतान के लिए शिक्षक दरबार लगाया जाएगा. ताकि शिक्षकों को बकाया राशि भुगतान के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय व प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाना नहीं पड़ेगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार गौंड ने बताया कि जिले के शिक्षकों के सभी प्रकार का बकाया वेतन भुगतान एवं ईपीएफ कटौती की समस्याओं को दूर करने के लिए शिक्षक दरबार लगाया जायेगा. उन्होंने बताया कि आगामी 27 फरवरी को शहर के जेएनकेटी इंटर स्कूल परिसर में शिक्षक दरबार लगाया जायेगा. शिक्षक दरबार में शिक्षक दोपहर एक बजे से शाम चार बजे तक पहुंचकर साक्ष्य सहित आवेदन जमा कर सकते हैं. शिक्षकों से आवेदन मिलते ही समस्याओं को अविलंब दूर कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि सभी प्रखंड के शिक्षकों के लिए प्रखंडवार काउंटर बनाया जाएगा. सभी काउंटर पर अलग अलग शिक्षा कर्मी मौजूद रहेगे. शिक्षक दरबार में सभी कोटि के शिक्षकों के वेतन सहित सभी प्रकार के बकाया वेतन भुगतान, ईपीएफ कटौती आदि से संबंधित साक्ष्य जमा करना होगा. जिसमें चिकित्सा अवकाश, मातृत्व अवकाश का स्वीकृति आदेश, ईपीएफ की स्थिति में 26 फरवरी 2025 तक के पासबुक और लंबित अवधि से वेतन बंद की स्थिति में सभी शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक प्रमाणपत्र, नियुक्ति पत्र की स्व- अभिप्रमाणित छाया प्रति आवेदन में लगाना होगा. हालांकि अनुपस्थित अवधि का वेतन कटौती से संबंधित आवेदन नहीं लिया जाएगा. इधर डीईओ अमरेंद्र कुमार गौंड ने बताया कि सदर प्रखंड के लिए डीईओ कार्यालय के ओएस अरविंद लोचन को प्रतिनियुक्त किया गया है. जबकि परबत्ता प्रखंड के लिए प्रधान लिपिक आनंद कुमार, बेलदौर प्रखंड के लिए स्थापना लिपिक राजीव कुमार, अलौली प्रखंड के लिए लिपिक विवेक भारद्वाज, गोगरी प्रखंड के लिए माध्यमिक शिक्षा लिपिक संजय कुमार सिंह, मानसी प्रखंड के लिए योजना एवं लेखा लिपिक सुधा देवी और चौथम प्रखंड के लिए माध्यमिक और प्लस टू शिक्षकों के लिए एसएसए के एआरपी अमरेश कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel