मधेपुरा में दो वर्ष से संचालित किया जा रहा था खगड़िया का कन्या ओबीसी छात्रावास
520 बेड का अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस टू उच्च विद्यालय बनकर है तैयारएक छत के नीचे छठी कक्षा से 12वीं कक्षा तक छात्राओं को मिलेगी नि:शुल्क सभी सुविधाएं
खगड़िया. बेलदौर प्रखंड के पनसलवा गांव स्थित नवनिर्मित अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस टू उच्च विद्यालय में गर्मी छुट्टी के बाद पढ़ाई शुरू हो जायेगी. अब छात्राओं को मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड में पढ़ाई के लिए नहीं जाना पड़ेगा. पनसवला के ओबीसी छात्रावास में छात्राओं को रहने के लिए 520 बेड की व्यवस्था की गयी है, जिसमें से 158 छात्राओं का नामांकन कराया है. शेष छात्राओं का लिस्ट तैयार की जा रही है. इस छात्रावास में कक्षा छठी से लेकर 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई होगी. छात्रावास में बिहार के किसी भी जिले के ओबीसी छात्राएं नामांकन करवा सकते हैं. मैरिट लिस्ट के अनुसार ही छात्राओं का नामांकन लिया जाता है.आवासीय विद्यालय में छात्राओं को रहने,खाने, खेलने व वस्त्र की मिलेगी सुविधाएं
अनुमंडल पिछड़ा अतिपिछड़ा कल्याण पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस टू उच्च विद्यालय में छात्राओं को सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी है. बताया कि विद्यालय परिसर में आधुनिक लैब, डिजिटल लाइब्रेरी,रहने, खाने, खेल-कूद सहित वस्त्र की सुविधाएं मिलेगी. छात्राएं स्वच्छ वातारण में रहकर पढ़ाई करने का मौका मिलेगा. श्री कुमार ने बताया कि जीविका दीदीयों द्वारा छात्राओं का देखभाल किया जायेगा. जीविका दीदी छात्राओं के लिए खाना, स्कूल ड्रेस, वस्त्र साफ-सफाई व भवन को साफ सुथरा करेंगी. एक छात्रा को चार सेट स्कूली ड्रेस दिया जायेगा.46 करोड़ रुपये की लागत से 520 बेड का आवासीय विद्यालय बनकर तैयार
बेलदौर प्रखंड के पनशलवा रामनगर में अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस टू उच्च विद्यालय ग्रीष्मकालीन छुट्टी बाद छात्राओं को सुपूर्द कर दिया जायेगा. आवासीय विद्यालय में छात्राओं के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध होगी. आवासीय विद्यालय में छात्राओं के लिए रहना, खाना, कपड़ा सहित पठन-पाठन की पूरी व्यवस्था होगी. मालूम हो कि अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस टू विद्यालय निर्माण में लगभग 46 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण किया गया है. जिसमें छात्राओं के लिए 520 बेड की व्यवस्था है.जेएनकेटी छात्रावास में नामांकन की तिथि बढ़ी
शहर के रहीमपुर पंचायत के दुर्गापुर एनएच 31 किनारे जननायक कर्पूरी ठाकुर पिछड़ा वर्ग व अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण छात्रावास में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए नामांकन की तिथि बढ़ा दी गयी है. जिला पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि नवनिर्मित जननायक कर्पूरी ठाकुर कल्याण छात्रावास में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में 48 छात्रों का मेद्या सूचि बनकर तैयार है. शेष 52 रिक्तियों के विरुद्ध नामांकन लिया जा रहा है. छात्रावास में कुल 100 सीट है. छात्रावास में नामांकन के लिए आवेदन 12 जून से नामांकन जिला पिछड़ा वर्ग व अति पिछड़ा वर्ग कल्याण कार्यालय में जमा लिया जायेगा. बताया कि छात्रावास में नामांकित छात्रों को नि:शुल्क आवास, बिजली की सुविधा, सी सीटीवी, वाई-फाई, शुद्ध पेय जल की सुविधा, खेलकूद के सामग्री, डिजिटल लाइब्रेरी, प्रति माह 15 किलोग्राम खाद्यान्न व प्रति छात्र प्रति माह एक हजार रुपये प्रतिमाह डीबीटी के माध्यम से राशि मुहैया कराई जायेगी.महिला सशक्तिकरण की दिशा में सरकार की है बड़ी उपलब्धि
फोटो-28
कैप्सन-पन्नालाल सिंह पटेल, विधायक.बेलदौर विधानसभा के विधायक पन्नालाल सिंह पटेल ने कहा कि सुदुरवर्ती इलाके के छात्राओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा. अब छात्राओं को सारी सुविधाएं जिले में एक छत के नीचे मिलेगी. नि:सहाय गरीब परिवार की छात्राएं अपने सपनों की उड़ान भर सकेंगी. महिला सशक्तिकरण की दिशा में सरकार की बहुत बड़ी उपलब्धि है.
फरकिया के लिए है गौरव की बात
बेलदौर विधानसभा के समाजसेवी डॉ नीतीश कुमार ने बताया कि बेलदौर सहित फरकिया क्षेत्र के लिए गौरव की बात है कि ओबीसी महिला छात्रावास कुछ दिनों में शुरू होने वाला है. जहां छात्राओं को नि:शुल्क शिक्षा, आवासीय सुविधा मिलेगा. इससे निश्चित रूप से इलाके में शिक्षा की अलख जेगी व दूरगामी सकारात्मक प्रभाव दिखेंगे.छात्रावास प्रारंभ होने से शैक्षणिक माहौल होगा सुदृढ़
समाजसेवी प्रदीप भगत ने बताया कि अब खगड़िया के छात्राओं को मधेपुरा के मुरलीगंज स्थित अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस टू उच्च विद्यालय में छात्राओं को पढ़ने के लिए जाना नहीं होगा. शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़े इस इलाके के लिए बड़ी उपलब्धि है. छात्रावास प्रारंभ होने से शैक्षणिक माहौल सुदृढ़ होगी.एनडीए की सरकार में तीव्र गति से हो रहा है कार्य
भाजपा नेता सह राईस मील संचालक देशबंधू पटेल ने बताया कि एनडीए की सरकार में शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में तीव्र गति से विकास हो रहा है. प्रखंड क्षेत्र में ओबीसी आवासीय छात्रावास इलाके के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. शैक्षणिक रूप से पिछड़े, गरीब ओबीसी छात्राओं के सपने को साकार करने के लिए सफलता की सीढ़ी बनेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

