9.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मां गायत्री प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हरिपुर में यज्ञशाला का मंच तैयार

शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में चार दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा का शुभारंभ 8 मार्च को कलश शोभायात्रा के साथ शुरू होगा

8 मार्च को दलान हरिपुर से निकाला जायेगा कलश शोभा यात्रा अलौली. प्रखंड क्षेत्र के दलान हरिपुर में वेदमाता मां गायत्री की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जायेगा. महायज्ञ को लेकर 8 मार्च को कलश शोभायात्रा निकाली जायेगी. गायत्री परिवार के सह संयोजक त्रिभुवन पटेल ने कहा कि शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में चार दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा का शुभारंभ 8 मार्च को कलश शोभायात्रा के साथ शुरू होगा. जिसका समापन 11 मार्च को दीप महायज्ञ, टोली विदाई के साथ होगा. उन्होंने कहा कि जिले के सातों प्रखंडों के गायत्री साधकों का आना सुनिश्चित है. जिला युवा संयोजक रंजन कुमार ने कहा कि विश्व कल्याण एवं मानव में देवत्व की स्थापना को लेकर महायज्ञ किया जा रहा है. यज्ञ समिति के राजीव कुमार, अनिल कुमार, मोतीलाल, महेश्वर सिंह,मनोज कुमार, जंगी लाल साहू ने कहा कि यज्ञ आयोजन के होने मात्र के संकल्प से ही हरिपुर सहित आस पास का वातावरण भक्तिमय होने लगा है. महायज्ञ को लेकर ग्रामीणों में उत्साह, प्रसन्नता है. दर्जनों श्रद्धालु मां बहनों के द्वारा यज्ञ स्थल की गोबर से निपाई पोताई व साज सज्जा किया जा रहा है. मौके पर अलौली प्रखंड संयोजक अनिल कुमार,धर्मेंद्र सिंह, जिला महिला संयोजिका शोभा कुमारी, सह संयोजिका निभा कुमारी, मानसी प्रखंड युवा संयोजक संतोष कुमार, बबिता कुमारी, आशा कुमारी सहित सैकड़ों लोग तन, मन, धन से कार्य में लगे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel