23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंचायत नियोजन इकाई ने इंग्लिश लगार की प्रभारी प्रधानाध्यापिका को किया निलंबित

निलंबन की अवधि में उनका मुख्यालय कार्यालय प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी गोगरी का कार्यालय निर्धारित किया गया

परबत्ता. प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय इंग्लिश लगार की शिक्षिका बीबी शाजदा को आखिरकार दो महीने बाद नियोजन इकाई ने निलंबित कर दिया. बताते चले कि जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेशों को दरकिनार कर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय इंग्लिश लगार में शिक्षिका बीबी शाजदा को विद्यालय का प्रभार दे दिया गया. जिन पर नियोजन इकाई को कार्रवाई किए जाने का स्पष्ट रूप से आदेश दिया गया था. दिनांक 27 मार्च 2025 जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय से जारी पत्र में शिक्षिका बीबी शाजदा पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का निर्देश ग्राम पंचायत लगार के पंचायत सचिव सह नियोजन इकाई को दिया गया था. लेकिन उक्त शिक्षिका को निलंबन का आदेश मिलने के बाद भी विद्यालय का प्रभार सौंपा गया था. प्रखंड के प्रभारी शिक्षा पदाधिकारी पवन कुमार ने बताया कि पंचायत नियोजन इकाई द्वारा निलंबित करने की जानकारी मिली है. विद्यालय में ग्रीष्म अवकाश शुरु हो गया है. विद्यालय खुलने के बाद प्रभार मुक्त किया जायेगा. क्या है मामला इसी वर्ष 11 मार्च को प्राथमिक विद्यालय इंग्लिश लगार में तैनात चार शिक्षिका के बीच विद्यालय परिसर में हीं जमकर मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. मामला इतना बढ़ गया था कि वहां पर पुलिस को पहुंचकर बीच बचाव करना पड़ा. इस पूरे मामले को संज्ञान में लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जांच कराया और पाया की प्राथमिक विद्यालय इंग्लिश लगार में तैनात रंजू शर्मा, खुशबू कुमारी, नेहा कुमारी एवं बीवी सजदा के कृत्य से वहां पर पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं पर दुष्प्रभाव पड़ता है. साथ ही इसके चलते विद्यालय एवं विभाग की छवि धूमिल हुई है. जांच प्रतिवेदन के आधार पर नेहा कुमारी, रंजू शर्मा एवं खुशबू कुमारी को तत्काल प्रभाव से विभागीय कार्रवाई के अधीन रखते हुए निलंबित किया गया. निलंबन की अवधि में उनका मुख्यालय कार्यालय प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी गोगरी का कार्यालय निर्धारित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel