18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलकौड़ा पंचायत को छोड़कर जिले के सभी पंचायतों में बनेगा पंचायत सरकार भवन

पांच पंचायतों में निर्माण किये जा रहे पंचायत सरकार भवन का बढ़ाया गया राशि

राज किशोर सिंह, खगड़िया

सदर प्रखंड के जलकौड़ा पंचायत को छोड़कर जिले के सभी पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण किया जायेगा. जिले के 112 पंचायतों में पंचायत सरकार भवन के लिए भूमि चिन्हित कर ली गयी है. जबकि जलकौड़ा पंचायत में सरकारी जमीन नहीं मिलने की जानकारी अंचलाधिकारी की ओर से दी गयी है. माड़र उत्तरी व तेताराबाद में भी जमीन चिह्नित कर ली गयी है. माड़र उत्तरी में लो लैंड है. इसके कारण मनरेगा से जमीन भराने की तैयारी की जा रही हे. जिला पंचायती राज पदाधिकारी राकेश रंजन ने बताया कि 18 पंचायतों में पंचायत सरकार भवन निर्माण पूर्ण हो गया है. दस पंचायतों में निर्माण किया जा रहा है.

पांच पंचायतों का बढ़ा दिया गया 20 प्रतिशत राशि

पांच पंचायतों में निर्माण किये जा रहे पंचायत सरकार भवन का इस्टीमेट बढ़ा दिया गया. रिवाइज रेट में 20 प्रतिशत बढ़ोतरी की गयी है. जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने बताया कि आनंदपुर मारन, कुल्हड़िया, खीराडीह, रोहियार तथा बोबिल पंचायत में बन रहे पंचायत सरकार भवन के लिए राशि में 20 प्रतिशत बढ़ोतरी की गयी है. ताकि निर्माण कार्य जल्द पूरा हो जाये. जमीन उपलब्ध हो जाने के बाद विभागीय प्रक्रिया पूरी कर राज्य स्तर पर प्रस्ताव भेजा गया है. जिला पंचायती राज पदाधिकारी राकेश रंजन ने बताया कि 47 पंचायतों में स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन तथा 6 पंचायतों में भवन निर्माण विभाग की देखरेख में पंचायत सरकार भवन का निर्माण होगा. बताया जाता है कि कई पंचायतों के लिए टेंडर भी निकाले गए हैं.

इन पंचायतों में होगा भवन का निर्माण

अलौली प्रखंड के गोरियामी, भिखाड़ी घाट, सिमराहा, गौड़ाचक, बहादुरपुर, छिलकौड़ी, सहसी, मेघौना, शहरबन्नी, चेराखेरा, रामपुर अलौली, शुंभा, चांदपुरा खुर्द, बांध चातर, दहमा, खैरी खुटहा पंचायत, सदर प्रखंड के ओलापुर गंगौर, भदास दक्षिणी, उत्तर माड़र, गोड़ाशक्ति, रहीमपुर उत्तरी पंचायत, मानसी प्रखंड के अमनी, बलहा सैदपुर, पश्चिमी ठाठा पंचायत, चौथम प्रखंड के बुच्चा, सरसवा, हरदिया, नीरपुर, पीपरा, मध्य बोरने पंचायत, बेलदौर प्रखंड के माली, इतमादी, कैंजरी, बेला नौवाद, पचौत, कुर्वन, दिघौन पंचायत, गोगरी प्रखंड के झिकटिया, समसपुर, महेशखूंट, पकरैल, मैरा, पैकांत, कोयला पंचायत तथा परबत्ता प्रखंड के देवरी, बन्देहरा, सौढ़ उत्तरी, सौढ़ दक्षिणी, खजरैठा, कोलवारा, भरसों, दरियापुर भेलवा, तेमथा करारी पंचायत में पंचायत सरकार भवन निर्माण को लेकर पंचायती राज विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है.

18 पंचायत में हो चुका है निर्माण, 13 में जारी

बताया जाता है कि जिले के 18 पंचायतों क्रमशः रॉन, अम्बा ईचरुआ, बरैय, जहांगीरा, कासिमपुर, बछौता, रहीमपुर, मध्य ठुठ्ठी, मोहनपुर, तेलौंछ, चौथम, पीरनगरा, डुमरी, गौछारी, पसराहा, कवेला, महद्दीपुर, वैसा, सियादतपुर, अगुवानी में पंचायत सरकार भवन बन चुका है. एक छत के नीचे पंचायत का सभी कार्य संचालित हो रहे हैं. 13 पंचायत हरिपुर, हथवन, आनंदपुर मारन, माड़र दक्षिण, रहीमपुर दक्षिण, रोहियार, पूर्वी बोबिल, बलतारा, देवठा, कुल्हड़िया, खीराडीह पंचायत में भवन निर्माणाधीन है. सात और पंचायतों से भी भवन निर्माण का प्रस्ताव जिला स्तर पर प्राप्त हुआ है. जबकि शेष बचे 22 पंचायतों में जमीन मिल गया है. राज्य स्तर पर प्रस्ताव भेजा गया है.

कहते हैं अधिकारी

सदर प्रखंड के जलकौड़ा पंचायत को छोड़कर सभी पंचायतों में पंचाय सरकार भवन का निर्माण किया जायेगा. जलकौड़ा में जमीन उपलब्ध नहीं हो पायी है. आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर पंचायत सरकार भवन निर्माण का प्रस्ताव राज्य स्तर पर भेज दिया गया है. स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन एवं भवन निर्माण विभाग की देखरेख में पंचायत सरकार भवन का निर्माण किया जाएगा. पांच पंचायत में निर्माण किये जा रहे पंचायत सरकार भवन के लिए बीस प्रतिशत राशि बढ़ायी गयी है.

राकेश रंजन, जिला पंचायती राज पदाधिकारीB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें