गोगरी. थाना क्षेत्र के मुश्कीपुर वार्ड संख्या 32 में भतीजा ने चाचा को गोली मार दिया. चाचा को जख्मी हालत में लोगों ने इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक प्राथमिक उपचार बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. बताया जाता है कि मुश्कीपुर वार्ड संख्या 32 निवासी स्व. भूटो मंडल के पुत्र कृष्णदेव मंडल को गोली लगी है. घायल कृष्णदेव मंडल के परिजनों ने बताया कि घर में मामूली बात को लेकर चाचा और भतीजा के बीच बुधवार की सुबह विवाद शुरू हो गया. काफी देर तक गाली गलौज और बहसबाजी होना शुरु हो गया था. तभी भतीजा स्व. गणेशी मंडल के पुत्र मुकेश मंडल ने आगबबूला होकर चाचा कृष्णदेव मंडल पर गोली चला दिया. गोली चलते ही भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गया. घायल कृष्णदेव मंडल बेहोश होकर गिर गया. जख्मी कृष्णदेव मंडल को इलाज के लिए परिजन व आसपास के लोगों ने अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अजीत कुमार, एसआई मनोज कुमार सहित डायल 112 की टीम दल बल के साथ पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी. अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. चंद्रप्रकाश ने बताया है कि घायल कृष्णदेव मंडल को गोली हथेली और बांह में लगी हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गोली मारने वाले आरोपित मुकेश मंडल की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

